condition 24 girl students deteriorated after eating food hotel administration was in panic due to news food poisoning होटल में खाना खाने के बाद 24 छात्राओं की बिगड़ी हालत, फूड प्वाइजनिंग की खबर से प्रशासन में खलबली, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newscondition 24 girl students deteriorated after eating food hotel administration was in panic due to news food poisoning

होटल में खाना खाने के बाद 24 छात्राओं की बिगड़ी हालत, फूड प्वाइजनिंग की खबर से प्रशासन में खलबली

  • बुलंदशहर में जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों का ग्रुप रविवार को दिल्ली भ्रमण पर गया था। लौटते समय एक होटल पर खाना खाने के बाद 24 छात्राओं की फूड प्वाइजनिंग से हालत बिगड़ गई। जिन्हें पहले हापुड़ के सरस्वती मेडिकल कॉलेज में उपचार कराया।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, बुगरासी/बुलंदशहरMon, 17 Feb 2025 07:09 PM
share Share
Follow Us on
होटल में खाना खाने के बाद 24 छात्राओं की बिगड़ी हालत, फूड प्वाइजनिंग की खबर से प्रशासन में खलबली

यूपी के बुलंदशहर में जवाहर नवोदय विद्यालय के बच्चों का ग्रुप रविवार को दिल्ली भ्रमण पर गया था। लौटते समय एक होटल पर खाना खाने के बाद 24 छात्राओं की फूड प्वाइजनिंग से हालत बिगड़ गई। जिन्हें पहले हापुड़ के सरस्वती मेडिकल कॉलेज में उपचार कराया। सोमवार सुबह स्याना के सीएचसी में छात्राओं को भर्ती कराया गया। बताया गया कि पूरे दिन के टूर पर बच्चे भूखे ही घूमते रहे। बुकलाना गांव स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के 126 बच्चों का ग्रुप रविवार सुबह दिल्ली के पर्यटन स्थलों के भ्रमण के लिए गया था। रात लौटते समय बच्चों को दिल्ली मार्ग स्थित छिजारसी टोल प्लाजा के निकट ढाबे पर भोजन कराया गया।

भोजन करने के बाद टूर में शामिल छात्राओं को उल्टी-घबराहट और चक्कर की शिकायत हुई, तो स्कूल स्टाफ ने आननफानन में छात्राओं को सरस्वती मेडिकल कॉलेज हापुड़ में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद देर रात छात्राओं को विद्यालय पहुंचाया गया। सोमवार सुबह कुछ छात्राओं की पुनः हालत बिगड़ गई। सूचना पर तुरंत 24 छात्राओं में से 19 को स्याना सीएचसी और शेष को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। छात्राओं की हालत बिगड़ने की खबर से प्रशासन में खलबली मच गई। एसडीएम स्याना गजेन्द्र सिंह, सीओ स्याना और एसओ नरसेना तुरन्त अस्पताल पर पहुंच गये। जानकारी पर सीएमओ डॉ. मंजू अग्रवाल ने भी सीएचसी स्याना पहुंचकर बीमार छात्राओं का हाल जाना।

विद्यालय प्रशासन ने बरती घोर लापरवाही

24 छात्र-छात्राओं के बेहोश होने के बाद सरस्वती मेडिकल में हापुड़ में उपचार के बाद बच्चों को विद्यालय पहुंचाया गया। मध्य रात्रि फिर अचानक तबियत खराब होने के बाद सोमवार सुबह स्याना सीएचसी पर उपचार को ले जाना परिजनों के गले नहीं उतर रहा। पूरे दिन बच्चों को भूखा रखना और खाने में लापरवाही के बाद बच्चों के उपचार में लापरवाही और परिजनों को सूचित तक न किया जाना विद्यालय प्रशासन की घोर लापरवाही को दर्शाता है।

परिजनों को सूचना न देने का आरोप

सोमवार को बच्चों के बीमार होने की सूचना पाकर दूर-दराज से नवोदय विद्यालय पहुंचे परिजन काफी नाराज दिखे। परिजन विद्यालय स्टाफ पर समय से सूचित न किए जाने का आरोप लगाते रहे। परिजनों का कहना है कि विद्यालय स्टाफ की लापरवाही से बच्चे बीमार हुए हैं।

बुलन्दशहर सीएमओ डॉ. मंजू अग्रवाल ने कहा, लंबे समय तक भूखा रहने के बाद जब छात्राओं ने भोजन किया तो उन्हें पेट दर्द, उल्टी घबराहट आदि की शिकायत होने लगी। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं स्याना एसडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया, दिल्ली टूर पर गए नवोदय विद्यालय की छात्राओं की रविवार देर रात तबियत खराब होने की सूचना मिली। बीती रात के बाद सोमवार सुबह बीमार छात्राओं का सीएचसी स्याना में उपचार कराया जा रहा है।

जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य पीके रॉय बोले, बच्चों को जाम की वजह व दिल्ली टूर पर ले जाने में खाने में विलंब हुआ है। उन्हें होटल पर खाना खिलाया। प्रातः सुबह ठंडे पानी में स्नान और उल्टी होने की वजह से बच्चे बीमार हुए हैं। इसमें विद्यालय की लापरवाही नहीं है।