condition fake IPS worsened due to questions police inspector cap kept car exposed the truth पत्नी के चक्कर में फर्जी IPS अफसर बना पति, कार में रखी टोपी से खुली पोल; पुलिस के सवालों से हालत खराब, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़condition fake IPS worsened due to questions police inspector cap kept car exposed the truth

पत्नी के चक्कर में फर्जी IPS अफसर बना पति, कार में रखी टोपी से खुली पोल; पुलिस के सवालों से हालत खराब

  • बिहार के बाद अब यूपी में भर्ती फर्जी आईपीएस की पोल खुल गई। पत्नी के कहने पर आरोपी रुतबा झाड़ने के लिए फर्जी आईपीएस बनकर पहुंच गया। गश्त के दौरान आईपीएस के आने की सूचना जलेसर पुलिस को हुई और जानकारी की।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, एटा। जलेसरSun, 16 Feb 2025 09:04 PM
share Share
Follow Us on
पत्नी के चक्कर में फर्जी IPS अफसर बना पति, कार में रखी टोपी से खुली पोल; पुलिस के सवालों से हालत खराब

बिहार के बाद अब यूपी में भर्ती फर्जी आईपीएस की पोल खुल गई। पत्नी के कहने पर आरोपी रुतबा झाड़ने के लिए फर्जी आईपीएस बनकर पहुंच गया। गश्त के दौरान आईपीएस के आने की सूचना जलेसर पुलिस को हुई और जानकारी की। कार में दरोगा की कैप होने पर पुलिस को शक हुआ और थाने लाकर बैच के बारे में पूछताछ की। आरोपी की पोल खुल गई। पूछताछ के दौरान जेल भेजने की कहने पर फर्जी आईपीएस की हालत बिगड़ गई। जिसके बाद आरोपी को जमानत देते हुए आगरा उपचार के लिए भेजा गया है। मामले में आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।

कोतवाली जलेसर के मोहल्ला किला निवासी रियाजुद्दीन के बेटे सलमान की शादी 2 साल पहले हुई थी। सलमान का पत्नी जेवा से आए दिन विवाद होता था। घर में आए दिन क्लेश होती रहती थी। कुछ दिन पहले महिला जेवा का घर में फिर से विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि महिला ससुरालीजनों को धमकाती थी कि उसके पति आईपीएस हैं और वह उन्हे जेल में भिजवा देगी। शनिवार को हुए विवाद के बाद महिला जेवा ने फर्जी आईपीएस कॉल कर दी। कॉल के बाद फर्जी आईपीएस टैक्सी कार से जलेसर पहुंचे और कार बड़ा बाजार चौराहे पर खड़ी कर दी। सलमान के घरवालों को धमकाने लगे। कस्बा में आईपीएस के आने की सूचना जलेसर कोतवाली प्रभारी डा. सुधीर कुमार राघव को लगी। उस समय गश्त कर रहे थे। रास्ते में आईपीएस की कार खड़ी हुई थी। जिसे हटाने के लिए पुलिस ने कहा।

ये भी पढ़ें:शादी के दिन दूल्हे ने किया ससुराल में फोन, सुनते ही बेहोश हो गई दुल्हन

चालक ने बताया कि आईपीएस की कार है। कोतवाल फोर्स के साथ आईपीएस के पास पहुंचे और उनसे बात की। पुलिस की नजर कार में रखी दरोगा की कैप पर पड़ी। जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और फर्जी आईपीएस को लेकर कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने उनसे पूछताछ की। सीओ नीतेश गर्ग ने भी बैच के बारे में पूछा। आरोपी ने खुद को 2018 बैच का आईपीएस बताया। आरोपी की उम्र करीब 55 साल लग रही थी। जिसके बाद पुलिस को पूरा शक हो गया। पुलिस को पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हेमंत कुमार बुंदेला पुत्र रनवीर सिंह निवासी चुंगी झांसी जिला ललितपुर बताया। फर्जी निकले आईपीएस की वर्दी उतरवाई गई। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। अचानक से सीने में दर्द होने की बात कहने लगा। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। एसएन मेडिकल आगरा भेज दिया है। आरोपी के विरूद्ध दरोगा चंद्रशेखर त्रिपाठी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। आधार कार्ड में आरोपी का नाम हेमंत कुमार बुंदेला पुत्र अशोक कुमार बुंदेला निवासी छतरपुर लिखा हुआ था।

ये भी पढ़ें:भतीजे से अवैध संबंध, दोस्त से भी बढ़ाई नजदीकी, तीसरे युवक से भी बात करती थी चाची

फर्जी आईपीएस की पत्नी ने कॉल कर बुलाया था

फर्जी आईपीएस की पत्नी शायना जेवा पत्नी सलमान की दोस्त है। शायना फिरोजाबाद की रहने वाली है। जेवा ने अपने दोस्त शायना को पति द्वारा परेशान करने की बात कही थी। जिसके बाद ससुरालीजनों को हड़काने, परेशान न करने के लिए पत्नी के कहने पर फर्जी आईपीएस बनकर आए थे। खुद ही धर लिए गए।

जलेसर सीओ नीतेश गर्ग का कहना है कि कार में दरोगा की कैप रखी हुई थी। इनकी उम्र करीब 55 साल की थी। बैच के बारे में पूछने पर 2018 के आईपीएस बता रहे थे। जिसके बाद पूरी तरह से शक हो गया कि फर्जी आईपीएस है। दूसरी बात आईपीएस प्राइवेट गाड़ी से जा रहे थे इससे पुलिस को शक हुआ। पूछताछ में पूरी हकीकत सामने आ गई। आरोपी के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पत्नी के कहने पर एक मामले में