Bridge Construction Delayed Due to Theft Concerns in Barhaj Deoria तो चोरों के खौफ से सरयू पर नहीं लग रहा पीपा पुल, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsBridge Construction Delayed Due to Theft Concerns in Barhaj Deoria

तो चोरों के खौफ से सरयू पर नहीं लग रहा पीपा पुल

Deoria News - बरहज, देवरिया में लोकनिर्माण विभाग पुल निर्माण में देरी कर रहा है, जिसका कारण चोरी की घटनाएं बताई जा रही हैं। पुल न लगने से दियारा क्षेत्र के निवासियों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। लोग...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 1 April 2025 04:05 AM
share Share
Follow Us on
तो चोरों के खौफ से सरयू पर नहीं लग रहा पीपा पुल

बरहज(देवरिया) हिन्दुस्तान संवाद। लोकनिर्माण विभाग में चोरों का खौफ सिर चढ़ कर बोल रहा है। आलम यह है कि विभाग स्लीपर चोरी की दुहाई देकर बरहज में सरयू नदी पर पीपा का पुल नहीं लगा रहा है। विभाग की लापरवाही से समय सीमा के साढ़े चार माह बीतने के बाद भी पुल नहीं लगा, जिसकी वजह से नदी के उस पार दियारा क्षेत्र के निवासियों की मुसीबत न केवल बढ़ गई है बल्कि जान जोखिम में डालकर नाव के सहारे नदी पार करना लोगों की मजबूरी बन गई है।

नदी रास्ते दियारा क्षेत्र के दर्जनों गांवों की आवाजाही रहती है और आजमगढ़, बलिया, मऊ आदि जनपदों के लिए इस रास्ते दूरी कम हो जाती है। पुल शुरू होने के निर्धारित समय के साढ़े चार माह से अधिक हो गया है मगर पुल चालू होने की कौन कहे अभी तक पुल बनाने का भी काम शुरू नहीं हुआ है। दियारा के छात्र, व्यापारी, दूधिए समेत रोजाना आने जाने वाले लोगों के लिए यह पुल ही एकमात्र रास्ता है। बरहज नगर, पैना, गौरा समेत कई गांवों के लोगों की खेती दियारा में क्षेत्र में है। खेती के सीजन में रोजाना लोगों का आना जाना लगा रहता है। मगर पुल न होने से लोगों को नाव के सहारे नदी पार करनी पड़ रही है। नाव ओवरलोडेड होने पर दुर्घटना का खतरा बना रहता है। यहां पूर्व में कई बार दुर्घटनाएं भी हो चुकी है । मगर इसके बावजूद भी लोक निर्माण विभाग पुल निर्माण को लेकर लापरवाह बना है।

इतनी सामग्री लगती है पुल निर्माण में

सरयू नदी के लगभग 400 लंबे पाट पर 80 पांटून ,2500 चक्र प्लेट , लकड़ी , मोटा रस्सा, 5 हजार स्लीपर आदि का प्रयोग पुल निर्माण में होता है।

पुल न लगने से लोगों में गुस्सा

पुल न लगने से लोगों में गुस्सा है। दियारा में खेती करने वाले राजपुर के अजय प्रताप सिंह ने बताया कि पुल न लगने से गेहूं के फसल की कटाई और अनाज लाने में मुश्किल होगी। विलम्ब के लिए विभाग की भूमाफियाओं से संलिप्तता भी हो सकती है।विशुनपुर देवार के पूर्व प्रधान अशोक यादव, सुभाष प्रसाद, रामसेवक यादव, परसिया देवार के मन्जनाथ यादव आदि का कहना है

विभाग हर साल पीपा का पुल लगाने में विलंब करता है, जिससे हम लोगों को बरहज आने और जाने में मुश्किल होती है। अगर पीपा कम है तो विभाग को इसकी व्यवस्था करनी चाहिए।

नदी की चौड़ाई अभी अधिक है। धारा की पार्ट में है। गौरा के निकट नदी की चौड़ाई कम है। वहां पुल लग सकता है, लेकिन यहां से स्लीपर आदि के चोरी हो जाने की आशंका है। चोरों से सुरक्षा का इंतजाम न होने से पुल लगाना सम्भव नहीं है।

-अखिलेश कुमार, अवर अभियंता लोनिवि।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।