घायलों की रेडक्रास ने की मदद, सांसद ने जाना हाल
Deoria News - सोमवार को बैतालपुर में हुई बस दुर्घटना में घायलों की मदद के लिए इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर उन्हें फल, बिस्किट, पानी व अन्य खाद्य सामग्री प्रदान की। इस कार्य में...

देवरिया, निज संवाददाता। सोमवार को बैतालपुर में बस दुर्घटना में घायलों को इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष व जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की सूचना पर रेड क्रॉस सोसाइटी के प्रदेश उपसभापति अखिलेन्द्र शाही के नेतृत्व में सदस्यों ने मेडिकल कॉलेज पहंचकर घायलों को फल, बिस्किट, पानी व अन्य खाद्य सामग्री प्रदान की। इसमें एडीएम प्रशासन जैनेंद्र सिंह, एसडीएम श्रुति शर्मा, आजीवन सदस्य डॉ संजय गुप्ता, कपिल सोनी, साहू विशाल कुमार गुप्ता, हिमांशु सिंह, शत्रुधन यादव शामिल रहे। वहीं पूर्व सांसद डॉ. रमापति राम त्रिपाठी ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर घायलों का हाल जाना। उनके साथ भाजपा जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह, राजेश मिश्र, नीरज शाही, नगर पालिका अध्यक्ष अलका सिंह, सत्येन्द्र मणि त्रिपाठी, जितेन्द्र सिंह सैथवार, गोविन्द चौरसिया, आशीष, शशिकांत मिश्र आदि शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।