Deoria Farmers Apply for Compensation After Fire Incidents Destroy Wheat Crops फसल क्षतिपूर्ति को 110 किसानों ने किया ऑनलाइन आवेदन, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsDeoria Farmers Apply for Compensation After Fire Incidents Destroy Wheat Crops

फसल क्षतिपूर्ति को 110 किसानों ने किया ऑनलाइन आवेदन

Deoria News - देवरिया में अब तक 110 किसानों ने अग्निकांडों में फसल जलने की क्षतिपूर्ति के लिए आनलाइन आवेदन किया है। इस साल अप्रैल में तेज हवा के चलते जिले में 58 जगहों पर अग्निकांड की घटनाएँ हुईं, जिसमें सैकड़ों...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 25 April 2025 01:46 PM
share Share
Follow Us on
फसल क्षतिपूर्ति को 110 किसानों ने किया ऑनलाइन आवेदन

देवरिया, निज संवाददाता। अग्निकांडों में फसल जलने की क्षतिपूर्ति को मंडी समिति में अब- तक जिले के 110 किसानों ने आनलाइन आवेदन किया है। इन किसानों का संबंधित तहसील द्वारा सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर मंडी समिति द्वारा क्षतिपूर्ति की धनराशि दी जायेगी। इस साल अप्रैल महीना शुरू होते ही अग्निकांड की घटनायें होने लगी। इस दौरान गेहूं की फसल तैयार होने पर किसान फसल कटाई भी शुरू कर दिये। फसल तैयार होने के दौरान तेज पछुआ हवा के चलते जिले में एक अप्रैल को ही विभिन्न जगहों पर अग्निकांड की घटनायें हुई। इसमें जगह खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गयी। अभी तक जिले में कुल 58 जगहों पर अग्निकांड की घटनायें हो चुकी हैं। इसमें सैकड़ों एकड़ गेहूं की फसल जल गयी है। कटने को तैयार गेहूं की फसल को राख में बदलते देख किसानों की आंखो से आसू निकल गये। एक झटके में किसानों की खून-पसीने की कमाई स्वाहा हो गयी। फसल जलने पर मंडी समिति द्वारा प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति दी जाती है। अभी तक जिले के 110 किसानों ने मंडी समिति के पोर्टल पर क्षतिपूर्ति को आनलाइन आवेदन किया है। इन किसानों का तहसीलों द्वारा सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने पर मंडी समिति द्वारा मानक के अनुसार क्षतिपूर्ति दी जायेगी। एक एकड़ अधिक क्षति होने पर 40 हजार रूपयो क्षतिपूर्ति दी जायेगी। मंडी समिति के सचिव दिवाकर उपाध्याय ने अग्निकांड से फसल जलने वाले किसानों से आनलाइन आवेदन करने को कहा है, जिससे उन्हे क्षतिपूर्ति दिया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।