नौशाद हत्या कांड: फरार दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी को पुलिस की दबिश जारी
Deoria News - देवरिया में प्रेम में बाधा बनने पर पत्नी रजिया सुल्ताना ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति नौशाद की हत्या कर दी। पुलिस ने रजिया को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन उसके प्रेमी रोमान और दोस्त हिमांशु फरार हैं।...

देवरिया, निज संवाददाता। जिले के चर्चित नौशाद हत्याकांड ने सभी को झकझोर कर रख दिया है। प्रेम में बाधा बनने पर पत्नी ने ही प्रेमी के साथ मिलकर नौशाद की हत्या कर दी। हत्याकांड में शामिल दो आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए एसओजी, सर्विलांस समेत पुलिस की तीनों टीमों ने सोमवार की रात कई जगहों पर दबिश दी, लेकिन वह पुलिस के हाथ नहीं लग सके। मोबाइल बंद होने के चलते फरार दोनों आरोपियों का लोकेशन नहीं मिल पा रहा है। हालांकि पुलिस अधिकारी जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रहे हैं। मईल थाना क्षेत्र के भटौली के नौशाद अहमद हत्या कांड में शामिल पत्नी रजिया सुल्ताना को पुलिस एक दिन पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। जबकि घटना में शामिल रजिया का प्रेमी रोमान व उसका दोस्त हिमांशु अभी भी फरार हैं। घटना के बाद से ही दोनों का मोबाइल बंद है, जिसके चलते पुलिस को उनका लोकेशन नहीं मिल पा रहा है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि घटना के बाद वह गांव तो पहुंचे, लेकिन उसके बाद से ही दोनों का मोबाइल बंद हो गया और लोकेशन नहीं मिल पा रहा है। कई जगहों पर सीसी फुटेज भी खंगाला गया, लेकिन वह कहीं जाते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। एसओजी व सर्विलांस टीम ने दोनों की गिरफ्तारी के लिए बलिया व मऊ जनपद में भी दबिश दी।
घटना में प्रयुक्त बोलेरो पुलिस ने किया बरामद
मामी के इश्क में अंधा रोमान ने सगे मामा की धारदार हथियार से हत्या कर दी। वह बोलेरो चलाने का कार्य करता है। जिस व्यक्ति का वह बोलेरो चलाता था, उसी व्यक्ति के बोलेरो का प्रयोग उसने शव को ठिकाना लगाने के लिए भी किया। पुलिस ने सलेमपुर उपनगर से बोलेरो को मंगलवार की दोपहर बरामद कर लिया।
पिता की हत्या, मां के जेल जाने के बाद नानी के साथ ननिहाल गई आतिफा
मासूम आतिफा पर मां के कृत्य से विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा। पिता नौशाद आतिफा को बहुत प्यार देते थे। आतिफा के पैदा होने के बाद दूसरी संतान नौशाद ने नहीं चाही और हर खुशी उसे देना चाहते थे। अच्छी पढ़ाई व परवरिश के लिए ही वह विदेश गए, लेकिन रजिया ने उनके साथ बेवफाई कर दी। भांजे के प्रेम में उसने न केवल पति की हत्या कराई, बल्कि हैवानियत का हद पार करते हुए सूटकेस में शव को रख कर फेंकवा दिया। पिता ने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया तो रजिया सुल्ताना शौहर की हत्या में जेल चली गई। जेल की चहारदीवारी में मां के कैद होने के बाद आतिफा अपनी नानी के साथ ननिहाल बलिया जनपद के उभांव थाना क्षेत्र के पड़री चली गई।
शुरू से ही बदमाश किस्म का रहा है रोमान
अपनी मामी से इश्क लड़ाने व प्रेम में बांधा बनने पर मामा की हत्या करने वाला रोमान शुरू से ही बदमाश किस्म का रहा है। 2022 में मईल थाना क्षेत्र में मारपीट हुई थी। उसमें हत्या के प्रयास का पुलिस ने केस दर्ज किया था। बाद में इस मामले में कुछ आरोपियों पर एनएसए की कार्रवाई भी हुई थी। लेकिन रोमान पर एनएसए की कार्रवाई नहीं हुई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।