Four Arrested in Murder Case of Village Head in Barhaj प्रधान पति हत्या के मामले चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsFour Arrested in Murder Case of Village Head in Barhaj

प्रधान पति हत्या के मामले चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

Deoria News - बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम सिसई गुलाबराय के ग्रामप्रधान पति चन्द्रभान

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 17 March 2025 08:13 PM
share Share
Follow Us on
प्रधान पति हत्या के मामले चार आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेजा

बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम सिसई गुलाबराय के ग्रामप्रधान पति चन्द्रभान यादव की हत्या के मामले पुलिस ने सोमवार को चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक आरोपित नदी के रास्ते मऊ जनपद की तरफ भागने की फिराक में थे।

13 मार्च को चंद्रभान यादव की बरहज नगर स्थित गौशाला के निकट पीट पीट कर हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने सात मृतक के पिता रामअवध पुत्र स्व गम्भीर यादव की तहरीर पर सिसई गुलाब राय के सोनू यादव, आलोक यादव पुत्र भोला यादव, भोला यादव, सुरेश यादव पुत्र गणेश यादव, महेश यादव पुत्र अनंत यादव, मोहन यादव पुत्र मैनेजर यादव, हिमांशु यादव पुत्र ईश्वर यादव और आठ अज्ञात लोगों के विरुद्ध हत्या और विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। सीओ अंशुमान श्रीवास्तव ने बताया कि सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि कुछ संदिग्ध युवक मोहन सेतु के नीचे टहल रहे हैं और मऊ जनपद की तरफ जाने के लिए नाव का इंतजार कर रहे हैं।

प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने दिन में दोपहर करीब डेढ़ बजे घेराबंदी कर युवकों को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उनके पास से इस घटना में उपयुक्त दो अदद वाहन एक बुलेट और एक पल्सर सहित रक्त रंजीत तीन अदद सीमेंटेड ईट के टुकड़े मिले।

पकड़े गए अभियुक्त के नाम सोनू यादव पुत्र भोला निवासी सिसई गुलाब राय,सचिन यादव पुत्र बासुदेव यादव निवासी बड़कागांव इमलियाडीह, सन्नी गुप्ता पुत्र हनुमान गुप्ता निवासी आजाद नगर दक्षिणी और अभिषेक साहनी पुत्र हर्ष साहनी निवासी जिस्तवलिया थाना बड़हलगंज है। उन्होंने बताया कि सभी पकड़े गए अभियुक्तों को पुलिस ने न्यायालय भेज दिया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।