Inspection of Newly Built Government ITI in Deoria Sparks Urgency for Electrification संयुक्त निदेशक अल्पसंख्यक ने राजकीय आईटीआई का किया निरीक्षण, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsInspection of Newly Built Government ITI in Deoria Sparks Urgency for Electrification

संयुक्त निदेशक अल्पसंख्यक ने राजकीय आईटीआई का किया निरीक्षण

Deoria News - रामपुर कारखाना में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक ने नवनिर्मित राजकीय आईटीआई का निरीक्षण किया और विद्युतीकरण नहीं होने पर नाराजगी जताई। उन्होंने एक सप्ताह में विद्युत विभाग से कनेक्शन कराने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 27 March 2025 12:08 PM
share Share
Follow Us on
संयुक्त निदेशक अल्पसंख्यक ने राजकीय आईटीआई का किया निरीक्षण

रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक ने नवनिर्मित राजकीय आईटीआई का निरीक्षण किया। विद्युतीकरण नहीं कराए जाने पर संयुक्त निदेशक ने कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को एक सप्ताह में विद्युत विभाग से कनेक्शन कराने और हैंडओवर लेने का निर्देश दिया।

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही के प्रस्ताव पर उनके विधानसभा क्षेत्र पथरदेवा स्थित डिघवा पौटवा में राजकीय आईटीआई का निर्माण हुआ है। कार्यदायी संस्था ने भवन का निर्माण कार्य लगभग 3 महीने पहले ही पूरा कर दिया था। सड़क निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है। विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते अभी तक राजकीय आईटीआई भवन हस्तानांतरित नहीं हो पा रहा है। विभाग ने लगभग 2 महीने पहले ही विद्युत पोल गिरा दिया, लेकिन अभी तक विद्युतीकरण नहीं कराया गया है। बुधवार को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के संयुक्त निदेशक एवं रजिस्टर उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा परिषद आरपी सिंह देवरिया पहुंचे। उन्होंने विभाग से संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन की जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पांडेय से जानकारी ली। इसके बाद वह देसही देवरिया के डिघवा पौटवा में नवनिर्मित राजकीय आईटीआई का निरीक्षण करने पहुंचे। खिड़कियों और दरवाजा का शीशा टूट पाए जाने पर नाराजगी जताई। तत्काल मरम्मत करने का निर्देश दिया। हैंडओवर में आ रही दिक्कतों के बारे में डीएमओ आशुतोष पांडेय विद्युतीकरण नहीं कराए जाने का मुद्दा उठाया। इस पर संयुक्त निदेशक ने बिजली महकमे पर कड़ी नाराज़गी जताई और एक सप्ताह में विद्युतीकरण कराने का निर्देश दिया।

हैंडओवर हो गया तो इस सत्र से शुरू हो जाएगा प्रशिक्षण

राजकीय आईटीआई डिघवा चालू होने में विद्युतीकरण रोड़ा बना हुआ है। जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पांडेय ने बताया कि यदि विद्युत विभाग बिजली कनेक्शन चालू कर देता है तो इसी सत्र से कॉलेज में प्रशिक्षण शुरू हो जाएगा। प्रशिक्षण शुरू हो जाने पर आसपास के दर्जनों गांव के युवाओं को रोजगार परक शिक्षा पास में ही मिल जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।