बाल गृह गोरखपुर में अमानवीय दशा में है देवरिया के 71 बच्चे
Deoria News - देवरिया में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव मनोज कुमार तिवारी ने गोरखपुर के बाल सम्प्रेषण गृह का औचक निरीक्षण किया। यहां 100 बच्चों की जगह 257 बच्चे रहते पाए गए। गंदगी, बाथरूम की बदबू, और चर्म रोग...

देवरिया, निज संवाददाता। अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राम मिलन सिंह के मार्गदर्शन में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मनोज कुमार तिवारी ने बाल सम्प्रेषण गृह गोरखपुर का औचक निरीक्षण किया। बाल सम्प्रेषण गृह में क्षमता 100 बालकों की है, जबकि 257 बालक गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज और अन्य जनपदों के रहते पाये। इसमें देवरिया के 71 बच्चें बाल सम्प्रेषण गृह में अनुपयुक्त स्थानों पर रहने को मजबूर हैं, क्योंकि कमरों में बच्चों का अनुपात बहुत अधिक था। जिसके कारण बाल सम्प्रेषण गृह परिसर में बहुत ज्यादा गंदगी पायी गयी। बाथरूम के पास रखे डस्टबीन से बदबू आ रही थी तथा बाथरूम भी गंदा था।
कुछ बच्चों में चर्म रोग से सम्बन्धित बीमारी भी पायी गयी। जिसके लिए कड़ी नाराजगी व्यक्त कर व्यवस्थापक को कठोर दिशा-निर्देश दिया। पाकशाला के निरीक्षण में वहां रखे आटे में कीड़े पाये गये। यह देख सचिव ने व्यवस्थापक से पूछा कि क्या आप यह आटा खुद अपने लिए उपयोग करेगें, इस व्यवस्थापक कोई उत्तर नहीं दे सके। उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए व्यवस्थापक को कठोर निर्देश दिया। सचिव ने बाल अपचारियों को उनके अधिकारों, कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।