पुलिस पांच बाइक लिफ्टर पकड़े, बाइक बरामद
Deoria News - बरहज पुलिस ने बाइक लिफ्टरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर एक चोरी की बाइक भी बरामद की गई है। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से...

बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। बरहज पुलिस को बाइक लिफ्टरों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने पांच बाइक लिफ्टरों को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर एक बाइक भी बरामद किया। मुकदमा दर्ज कर रविवार को पांच लिफ्टरों को जेल भेज दिया है।
24 मार्च को भलुअनी थाना क्षेत्र के ग्राम बैकुण्ठपुर निवासी श्रीराम प्रसाद पुत्र हरिशंकर प्रसाद का ई-रिक्शा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चौराहा के निकट बदमाशों ने छीन लिया। ग्राम नदुआ में बाइक छीने जाने की घटना हुई। दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर पुलिस बाइक लिफ्टरों की तलाश में जुट गई। प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने बताया कि शनिवार शाम को कुछ संदिग्ध लोगों के बारे में सूचना मिली। उपनिरीक्षक सन्तोष कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने विभिन्न स्थानों से युवकों को हिरासत में लिया गया।
पूछताछ के दौरान इन्होंने अपना गुनाह स्वीकार कर लिया। उनकी निशानदेही पर थाना क्षेत्र के ग्राम नदुआ से चोरी की बाइक बरामद हुई है। पकड़े गए राहुल यादव पुत्र अशोक यादव निवासी कन्हौली थाना सुरौली, प्रिंस उपाध्याय पुत्र चन्देश उपाध्याय निवासी ग्राम नदुआ, रोहित यादव पुत्र योगेंद्र यादव निवासी परसिया चौबे, थाना बरहज, ओम नाथ चौहान पुत्र योगेश चौहान निवासी नदुआ छापर, अभिषेक यादव पुत्र जयप्रकाश यादव निवासी परसिया चौबे को न्यायालय भेजा गया। न्यायालय ने सभी को जेल भेज दिया है। उनके एक साथी अमन पुत्र चन्देश निवासी नदुआ की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।