मारपीट व धमकी के मामले में छह पर केस
Deoria News - देवरिया खास में आपसी रंजिश के चलते छह लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है। मनीष पत्नी अमित कुमार ने आरोप लगाया कि 23 मार्च को कुछ लोगों ने उनके घर पर आकर उनकी बहन की पिटाई की और जान से मारने की...

देवरिया। शहर के देवरिया खास में आपसी रंजिश में हुए विवाद के मामले में पुलिस ने छह लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है। साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी में पुलिस जुट गई है।
मोहल्ले की रहने वाली मनीष पत्नी अमित कुमार का आरोप है कि 23 मार्च को उनके घर पर चढ़कर कुछ लोगों ने उनकी बहन की पिटाई की। विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दिए। इस मामले में पुलिस ने शरद श्रीवास्तव, सुमन देवी, यश श्रीवास्तव, अश्वनी श्रीवास्तव, उत्कर्ष श्रीवास्तव, विकास श्रीवास्तव के विरुद्ध केस दर्ज किया है। कोतवाल दिलीप सिंह ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।