नौशाद के हत्यारोपी की गिरफ्तारी पुलिस के लिए अब चुनौती
Deoria News - देवरिया में नौशाद हत्या कांड के दो आरोपियों की गिरफ्तारी पुलिस के लिए चुनौती बन गई है। आरोपियों का मोबाइल बंद होने से पुलिस उनकी लोकेशन नहीं पता कर पा रही है। मुख्य आरोपी रजिया सुल्ताना गिरफ्तार हो...

देवरिया, निज संवाददाता। जिले के चर्चित नौशाद हत्या कांड के दो आरोपियों की गिरफ्तारी अब पुलिस के लिए चुनौती बनने लगी है। हत्याकांड में शामिल दोनों आरोपियों का मोबाइल बंद होने के चलते पुलिस को उनका लोकेशन नहीं मिल पा रहा है। हालांकि पुलिस अधिकारी जल्द ही दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर लेने का दावा कर रहे हैं। मईल थाना क्षेत्र के ग्राम भटौली बुजुर्ग निवासी नौशाद अहमद की 19 अप्रैल की रात पत्नी रजिया सुल्ताना ने प्रेम में बाधा बनने पर अपने प्रेमी रोमान व उसके दोस्त हिमांशु ने मिल कर हत्या कर दी थी। इसके बाद सूटकेस में शव रख कर तरकुलवा थाना क्षेत्र में फेंक दिया था। सोमवार को पुलिस ने इसका पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी रजिया सुल्ताना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि मंगलवार को घटना में प्रयुक्त बोलेरो को भी पुलिस ने बरामद कर लिया। उधर घटना में शामिल रोमान व उसका दोस्त हिमांशु घटना के बाद से ही फरार हैं। दोनों का मोबाइल बंद हो गया है। जिसके चलते दोनों का लोकेशन नहीं मिल पा रहा है। पुलिस दोनों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इसमें रोमान व हिमांशु के परिवार के कई सदस्यों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, लेकिन दोनों के बारे में कोई ठोस जानकारी उनसे नहीं मिल पा रही है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि फरार आरोपियों पर न्यायालय की तरफ से भी कार्रवाई करने की तैयारी है। इसके लिए पुलिस जल्द ही न्यायालय से वारंट जारी कराने की तैयारी में है। सीओ अंशुमन श्रीवास्तव ने कहा कि टीमें लगी हैं। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।