Robbery at Deoria Railway Station Thieves Steal 84 000 and 3 Mobiles रेलवे स्टेशन के स्टाल का काउंटर तोड़ 85 हजार रुपये चोरी, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsRobbery at Deoria Railway Station Thieves Steal 84 000 and 3 Mobiles

रेलवे स्टेशन के स्टाल का काउंटर तोड़ 85 हजार रुपये चोरी

Deoria News - देवरिया। सदर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो के एक स्टाल

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 12 April 2025 09:15 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे स्टेशन के स्टाल का काउंटर तोड़ 85 हजार रुपये चोरी

देवरिया।

सदर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या दो के एक स्टाल का काउंटर तोड़कर चोरों ने 84 हजार रुपये नकद व तीन मोबाइल उड़ा दिया। इस मामले में पीड़ित ने जीआरपी से शिकायत की है। जीआरपी ने सीसी फुटेज भी खंगाला। हालांकि इससे कुछ सफलता जीआरपी को नहीं मिली।

बहराइच जनपद के थाना विश्वेषणजंग के लोधेजोत के रहने वाले मनोज मिश्र की सदर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर स्टाल है। आरोप है कि वह अपने काउंटर में रुपया, मोबाइल रख कर गए थे। रात को चोरों ने काउंटर तोड़कर उसमें रखा 85 हजार रुपये नकद, तीन मोबाइल समेत अन्य सामान चुरा लिया। इसकी जानकारी उन्हें सुबह तब हुई, जब वह अपने स्टाल पर पहुंचे। इसकी सूचना उन्होंने जीआरपी को दी। जीआरपी थानाध्यक्ष ने मौके पर पहुंच जांच की और सीसी फुटेज भी खंगाला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।