Server Down at Maharishi Devarha Baba Medical College Causes Patient Sampling Issues मेडिकल कॉलेज में पैथोलॉजी का सर्वर फिर हुआ डाउन , Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsServer Down at Maharishi Devarha Baba Medical College Causes Patient Sampling Issues

मेडिकल कॉलेज में पैथोलॉजी का सर्वर फिर हुआ डाउन

Deoria News - महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में सर्वर फिर से डाउन हो गया, जिससे पैथालॉजी काउंटर का काम ठप हो गया। मैन्युअल तरीके से रोगियों के सैंपल एकत्रित किए गए। एक दिन में लगभग सौ...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 25 Jan 2025 03:56 AM
share Share
Follow Us on
मेडिकल कॉलेज में पैथोलॉजी का सर्वर फिर हुआ डाउन

देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में शुक्रवार को दूसरे दिन भी सर्वर डाउन हो गया। पैथालॉजी काउंटर का लैब से लिंक फेल होने के चलते कामकाज ठप हो गया। मैन्युअल तरीके से रोगियों का सैंपल एकत्रित किया गया। वहीं रोगियों को रिपोर्ट नहीं दी जा सकी।

मेडिकल कालेज में सुबह लगभग 10 बजे तक सर्वर चला। इससे कुछ काम निपट गया। इसके बाद सर्वर से काउंटर का लिंक फेल हो गया। इससे रक्त व यूरिन जांच कराने आए रोगी परेशान हो गए। इधर सर्वर से लिंक जोड़ने की कोशिशें परवान नहीं चढ़ीं तो काउंटर पर तैनात कर्मचारियों ने रोगियों से मैन्युअली सैंपल कलेक्शन करना शुरू कर दिया। सादे पेपर पर हर रोगी का नाम और सीआर नंबर दर्ज कर इसके आगे उनके जांच का प्रकार लिख लिए।

साथ ब्लड व यूरिन सैंपल की शीशी पर इसका क्रम संख्या अंकित करते गए। जिससे सर्वर से लिंक जुड़ने के बाद रोगी के विवरण को कम्प्यूटर पर दर्ज किया जा सके। इससे इलाज कराने आए रोगियों को कुछ राहत मिली। तीन बजे तक लगभग सौ रोगियों का सैंपल कर्मचारियों ने इकट्ठा कर लिया था। तब तक सर्वर का लिंक नहीं जुड़ पाया था।

रोगी सरोज अर्पिता, राजकुमारी, अरविंद, अर्जुन, सुभावती, दिव्यांशु, दीपेंद्र, मुन्नी देवी, राम नगीना, अभिजीत सिंह, ऋषभ, इंद्रावती समेत सौ से अधिक रोगियों का ब्लड सैंपल कलेक्ट कर मैन्युअली पेपर पर इंट्री की गई। इनका विवरण सर्वर ठीक होने के बाद कम्प्यूटर में इंट्री कर रक्त जांच के लिए लैब में भेजा गया।

फाइबर केबिल लगाने के बाद दूर हो गई थी दिक्कत

मेडिकल कालेज की पैथालॉजी का सर्वर पहले अक्सर डाउन हो जाता था। तब वायर वाली केबिल लगने से बीच में पावर की जरुरत पड़ती थी। बिजली जाने या बीच में पावर ब्रेक होने से कई बार सर्वर डाउन हो जाता था। कुछ माह पूर्व इस वायर को बदल कर फाइबर केबिल लगा दिया गया। इससे बीच में पावर की समस्या दूर हो गई। सर्वर से काउंटर का कनेक्शन अच्छा रहने लगा। इस निश्चिंतता में गुरुवार को व्यवधान आ गया, जो शुक्रवार को भी पुन: दिक्कत के साथ कर्मचारियों और रोगियों की परेशानी का कारण बन गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।