Severe Storm Disrupts Deoria Rain Dust and Power Cuts आंधी के साथ हुई बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsSevere Storm Disrupts Deoria Rain Dust and Power Cuts

आंधी के साथ हुई बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत

Deoria News - रविवार शाम अचानक तेज आंधी आई जिससे धूल और बारिश हुई। इससे बिजली कट गई और रास्तों पर आवागमन बाधित हुआ। मौसम खुशगवार हो गया और तापमान 39 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारी भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 28 April 2025 10:43 AM
share Share
Follow Us on
आंधी के साथ हुई बारिश, लोगों को गर्मी से मिली राहत

देवरिया, निज संवाददाता। रविवार की देर शाम अचानक तेज आंधी शुरू हो गई। इससे सड़कों पर धूल और पेड़ों की पत्तिया उड़ने लगी। कुछ जगहों पर बारिश भी हुई। आंधी के चलते बिजली कट गई और चारों तरफ अंधेरा फैल गया। तेज हवा के चलते सड़कों पर राहगीर जहां के तहत रुक गए। कई जगहों पर पेड़ की डालियां गिरने से आवागमन भी बाधित हो गया। तेज आंधी के बाद ठंडी हवाएं चलने लगी। जिससे मौसम खुशगवार हो गया। करीब 8 बजे हवा कम होने पर आवागमन सामान्य हुआ। रविवार को सुबह से ही पूरे दिन धुंध छाई रही। शनिवार के मुकाबले रविवार को चार डिग्री सेल्सियस तापमान गिरकर 39 डिग्री सेल्सियस पर आ गया। जबकि न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहा। धूप-छांव के चलते लोगों को गर्मी की तपिश से काफी हद तक राहत मिली।

21 अप्रैल से ही मौसम काफी रूखा हो गया था। दिन में चिलचिलाती धूप व लू के थपेड़ों का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ने लगा। सुबह से ही तेज धूप के चलते गर्मी का प्रकोप बढ़ने लगा था। दिन भर तेज धूप के चलते लोग बेहाल रहे। तेज पछुआ हवा में सड़कों पर धूल उड़ने से राहगीरों को कई दिनों तक परेशानी झेलनी पड़ी। लू व धूप से बचने को लोग टोपी, गमछा और दुपट्टे लेकर घरों से निकल रहे थे। लगातार कई दिनों तक 41- 42 डिग्री तापमान पहुंचने से लोगों को गर्मी के प्रकोप झेलना पड़ा। शनिवार को तापमान बढ़कर 43 डिग्री पहुंचने से लोग गर्मी से बेहाल हो गये। रविवार की सुबह अचानक मौसम का मिजाज बदल गया। सुबह से ही आसमान में धुंध छा गया। पूरे दिन धुंध छाया रहा और दिनभर धूप- छांव होता रहा। शाम को करीब 7 बजे जिले में तेज हवा चलने लगी। कुछ देर में ही यह आंधी के रूप में बदल गई। उसी दौरान देसही देवरिया समेत कई क्षेत्रों में बारिश शुरू हो गई। करीब आधा घंटे तक आंधी व बारिश का प्रकोप रहा। इसके बाद मौसम सहुाना हो गया।

मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारी हुई प्रभावित

देर शाम आंधी के साथ बारिश शुरू होने से मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारी भी प्रभावित हुई। देसही देवरिया विकास खण्ड की ग्राम पंचायत पड़ियापार के जैसौली स्थित राजकीय महाविद्यालय के समीप मुख्यमंत्री के दौरे की तैयारी चल रही थी। उसी दौरान बारिश शुरू हो गई जिससे काम काज रूक गया। कार्यक्रम स्थल पर भी पानी भर गया। इसके चलते अधिकारियों की चिंता बढ़ गई। बारिश के चलते कई गाड़ियां कीचड़ में भी फंस गई थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।