पेंशनर्स के लंबित प्रकरणों को दूर करे सरकार: श्रीराम त्रिपाठी
Deoria News - देवरिया में उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था की बैठक हुई, जिसमें पेंशनर्स की चिकित्सा प्रतिपूर्ति, नोशनल वेतनवृद्धि और कोरोना काल में मंहगाई के मुद्दों पर चर्चा की गई। अध्यक्ष श्रीराम त्रिपाठी ने...

देवरिया। उत्तर प्रदेश पेंशनर्स कल्याण संस्था की बैठक शुक्रवार को कलेट्रेट स्थित पेंशनर्स भवन में हुई। इसमें ट्रेजरी, विभिन्न विभागों में पेंशनर्स के चिकित्सा प्रतिपूर्ति, नोशनल वेतनवृद्धि, अवशेष कोरोना काल में मंहगाई आदि की लंबित समस्याओं के समाधान में विलम्ब पर आक्रोश व्यक्त किया गया।
अध्यक्ष श्रीराम त्रिपाठी ने कहाकि पेंशनर्स की चिकित्सा प्रतिपूर्ति नोशनल वेतनवृद्धि की समस्या विभिन्न कार्यालयों में लंबित है। इसका समाधान नहीं हो रहा है। बैठक में कोरोना काल में रोके गये 18 प्रतिशत टीए भुगतान, रेल, बस में वरिष्ठ नागरिकों को 40 प्रतिशत किराया में छूट आदि की मांग की गयी। संगठन पेंशनर्स की समस्याओं को लेकर गंभीर है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसके भौमिक ने कहाकि एकजुटता से संगठन की मजबूती है। एकजुट रहकर काम करेंगे तो समस्या का समाधान अवश्य ही होगा। संस्था के मंत्री लालसा यादव ने कहाकि सरकार कर्मचारियों व पेंशनर की समस्याओं को लेकर उदासीन है। निजीकरण की प्रवृत्ति से शिक्षक कर्मचारी पेंशनर्स परेशान हैं।
शिक्षको के नोशनल वेतनवृद्धि के प्रकरण डीडीआर कार्यालय गोरखपुर में भ्रष्टाचार के चलते लंबित है। इसके संबंध में संयुक्त शिक्षा निदेशक को पत्र लिखकर अवगत कराया जा चुका है। अंत में पूर्व सीएमओ डॉ. आरटी सिंह, पूर्व एक्सरे टेक्नीशियन केबी सिंह, पूर्व मत्स्य निरीक्षक मकसूदन राय, पूर्व सींच पर्यवेक्षक ब्रह्मा तिवारी के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी। बैठक का संचालन संस्था के मंत्री लालसा यादव ने किया।
इस अवसर पर संयुक्त मंत्री दिग्विजयनाथ सिंह, सौदागर सिंह, कोषाध्यक्ष शिवदत्त पाठक, मथुरा प्रसाद, अशोक कुशवाहा, जफर मंसूर, विजयबहादुर, कैलाश प्रसाद, नरसिंह प्रसाद, लल्लन प्रसाद गुप्त, जगदीश प्रसाद गुप्त, डॉ. जीपीएन सिंह, योगेन्द्र सिंह, कृष्णदेव पाण्डेय, हरिकेश गुप्ता, सीताराम यादव, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, कुल कमल तिवारी, जयराम राय, राजमंगल सिंह, प्रेमशंकर दूबे, कुबेरनाथ शुक्ल, श्रीपति तिवारी, रामअधार यादव, नागेन्द्र विश्वकर्मा, मुन्नीलाल पासवान आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।