तिलक समारोह में जा रहे लोगों को मनबढ़ों ने पीटा
Deoria News - महुआडीह में 5 मई को तिलक समारोह में जा रहे टेम्पो सवार लोगों पर मनबढ़ों ने हमला किया। आरोप है कि बाइक पर आए युवकों ने टेम्पो का शीशा तोड़कर चालक और सवारों की पिटाई की। घटना के बाद टेम्पो पलट गया,...

महुआडीह , हिन्दुस्तान संवाद। टेम्पो से तिलक समारोह में शामिल होने जा रहे चालक समेत टेम्पो में सवार लोगों की मनबढ़ों ने पिटाई कर दी। मामले में पुलिस ने एक नामजद व अज्ञात के विरूद्ध केस दर्ज किया है। बघौचघाट थाना क्षेत्र के रामपुर महुवाबारी गांव निवासी बड़ेलाल सिंह पुत्र रामअवध सिंह ने का आरोप है कि 5 मई को वह गांव के सुरेश की बेटी के तिलक समारोह शामिल होने एक टेम्पो में सवार होकर आधा दर्जन लोगों के साथ महुआडीह थाना क्षेत्र के पुरैनी गांव में जा रहे थे। अभी टेम्पो महुआडीह चौराहे के पास पहुंचा था कि उसी दौरान कुछ मनबढ़ युवक बाइक से आ धमके और बिना कुछ कहे टेम्पो का शीशा तोड़ दिया।
विरोध करने पर टेम्पो में सवार चालक समेत अन्य लोगों की पिटाई कर दी। इतना ही नहीं घटना के बाद टेम्पो से वापस घर जाते समय बनबढ़ों ने पुन: पीछा कर लिया, जिससे टेम्पो अनियंत्रित होकर महुआडीह मठिया पुल के समीप पलट गई। जिससे टेम्पो में सवार लोगों को गंभीर चोटे आई हैं । पीड़ित के तहरीर पर पुलिस ने महुआडीह थाना क्षेत्र के बेलवा बाजार गांव निवासी सत्यम यादव व अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।