सरसो काटने के विवाद में चटकी लाठियां, छः घायल
Deoria News - बरहज के ग्राम परसिया देवार में रविवार सुबह सरसों की फसल काटने को लेकर दो पक्षों में झड़प हो गई। कहासुनी के बाद लाठियों से मारपीट हुई, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज सामुदायिक...

बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के ग्राम परसिया देवार में रविवार को सुबह सरसों की फसल काटने को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। कहासुनी के बाद जमकर लाठियां चटकी। मारपीट में दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया गया।
सुबह करीब साढ़े नौ बजे हुई मारपीट में एक पक्ष के महेंद्र गोंड़ 45 पुत्र रहसू गोंड़ के सिर, प्रभुनाथ गोंड़ 43 पुत्र धनीराम के सिर में चोट आई। जबकि दूसरे पक्ष के जितेंद्र चौहान 45 पुत्र जंगली के सिर, सुशील 15 पुत्र रामटेलू के दाहिने हाथ, धर्मी देवी 63 पत्नी जंगली के दाहिने हाथ तथा माहेश्वरी 35 पत्नी रामटेलू के बाएं हाथ मे चोट लगी है। पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।