Double murder right after an encounter in Lucknow two friends killed bodies thrown in middle of road clash with police लखनऊ में एनकाउंटर के ठीक बाद डबल मर्डर, दो दोस्तों की हत्या कर बीच सड़क फेंके शव, परिजनों की पुलिस से झड़प, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Double murder right after an encounter in Lucknow two friends killed bodies thrown in middle of road clash with police

लखनऊ में एनकाउंटर के ठीक बाद डबल मर्डर, दो दोस्तों की हत्या कर बीच सड़क फेंके शव, परिजनों की पुलिस से झड़प

लखनऊ में अपराधियों ने फिर पुलिस को चुनौती दी है। महिला से रेप और हत्या करने वाले बदमाश को एनकाउंटर में मार गिराने के कुछ देर बाद ही डबल मर्डर को अंजाम दिया गया है। सरेराह दो युवकों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उनके शरीर के कई और अंगों पर गंभीर घाव मिले हैं। उंगली भी कटी हुई है।

Yogesh Yadav काकोरी (लखनऊ) संवाददाताSat, 22 March 2025 06:30 AM
share Share
Follow Us on
लखनऊ में एनकाउंटर के ठीक बाद डबल मर्डर, दो दोस्तों की हत्या कर बीच सड़क फेंके शव, परिजनों की पुलिस से झड़प

राजधानी लखनऊ में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि एनकाउंटर में बदमाश के ढेर होने के कुछ देर बाद ही दो दोस्तों की बीच सड़क हत्या कर दी गई। काकोरी में बरकताबाद-खुरूमपुर मार्ग पर दो दोस्तों पर पहले बांका और चाकुओं से हमला किया गया। इसके बाद गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया गया। दोनों की हत्या कर शव बीच सड़क ही फेंककर बदमाश भाग निकले। वारदात को करीब छह लोगों ने अंजाम दिया। बगल के खेत से खून से सना बांका मिला है। दोनों युवकों के शरीर के कई हिस्सों पर गंभीर घाव मिले हैं। उंगली भी कटी हुई है।

मारा गया मनोज (23) आईटीआई का छात्र था। वहीं, रोहित (25) रेलवे की परीक्षा पास कर चुका था। इस वारदात के कुछ देर पहले ही पुलिस ने महिला से रेप और हत्या के आरोपी लुटेरे ऑटो चालक को मलीहाबाद के बाद एनकाउंटर में मार गिराया था। सरेराह दोहरे हत्याकांड की सूचना पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। राजधानी की जो पुलिस एनकाउंटर में लुटेरे को ढेर करने के बाद अपनी पीठ थपथपा रही थी वह सनसनीखेज वारदात की जानकारी मिलने से अब सन्न थी। आनन-फानन में इंस्पेक्टर काकोरी टीम के साथ पहुंचे। इस बीच, मारे गए युवकों के घर वाले भी आ गए। जवान बेटों का शव देख परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। पुलिस टीम से ही उनकी झड़प और हाथापाई हो गई।

ये भी पढ़ें:लखनऊ में एनकाउंटर: महिला से रेप कर हत्या करने वाले ऑटो चालक को मार गिराया

पुलिस ने बताया कि खुदूमपुर मार्ग से गुजर रहे एक राहगीर ने बीच सड़क शव पड़े देख कर शोर मचाया। सूचना पर पुलिस पहुंची तो दोनों शव खून से लथपथ पड़े थे। शुरुआती जांच में पता चला कि पानखेड़ा निवासी होमगार्ड रमेशचंद्र का बेटा रोहित रात में दोस्त मनोज के साथ एक दावत में शामिल होने के लिए घर से निकला था। दोनों बाइक से बरकताबाद-खुरूमपुर मार्ग स्थित पुल के पास पहुंचे थे, तभी हमलावरों ने घेर लिया।

धारदार हथियार से बीच सड़क रोहित और मनोज पर ताबड़तोड़ कई वार किए गए। खून से लथपथ होकर दोनों गिर पड़े। इसके बाच हमलावरों ने गला रेत कर मनोज और रोहित की हत्या कर दी और फरार हो गए।

ये भी पढ़ें:UP के इस जिले में तड़तड़ाईं गोलियां, घर से बुलाकर दो युवकों को उतारा मौत के घाट

सड़क किनारे खड़ी थी बाइक, काफी देर तक हुआ संघर्ष

पुलिस को घटनास्थल से कुछ दूर रोहित की बाइक खड़ी मिली। यह भी पता चला कि हमलावरों की संख्या छह के करीब थी। वे लोग काफी दूर से पीछा कर रहे थे। हमलावरों को पता था कि रोहित और मनोज बरकताबाद-खुरूमपुर मार्ग होकर जाएंगे। रास्ते पर ट्रैफिक भी कम होता है। ऐसे में बदमाशों ने साजिश के तहत दोनों को घेर लिया। रोहित और मनोज ने काफी देर तक संघर्ष किया, जिसमें दोनों के कपड़े भी फट गए।

बांके से किए ताबड़तोड़ वार, सड़क पर फैला खून

पुलिस ने बताया कि मनोज की गर्दन काटने के साथ ही हाथ और कलाई पर भी कई वार किए गए। इनके कई घाव मिले हैं। हाथ की अंगुली भी कटी हुई है। वहीं, रोहित का गला रेता गया है। पुलिस को अंदेशा है कि हमलावर पूर्व परिचित हो सकते हैं। इस आधार पर पुलिस रोहित और मनोज की कॉल डिटेल खंगाल रही है।

पुलिस से उलझे परिजन, धक्कामुक्की

चचेरे भाई सतीश के मुताबिक हत्या की सूचना मिलने के बाद वह परिवार के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। बिना परिवार के आए ही शवों को हटाने का प्रयास किया जा रहा था। इस पर मनोज के पिता रामनरेश की पुलिस से धक्कामुक्की भी हुई।