dpo suspended on charges of sexual harassment of a female employee action taken on dm s investigation report महिला कर्मचारी के यौन उत्‍पीड़न के आरोप में डीपीओ सस्‍पेंड, डीएम की जांच रिपोर्ट पर ऐक्‍शन, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP Newsdpo suspended on charges of sexual harassment of a female employee action taken on dm s investigation report

महिला कर्मचारी के यौन उत्‍पीड़न के आरोप में डीपीओ सस्‍पेंड, डीएम की जांच रिपोर्ट पर ऐक्‍शन

  • महिला कर्मी ने अपने उच्चाधिकारियों से लिखित और मौखिक रूप से शिकायत की थी कि जिला कार्यक्रम अधिकारी उसे कार्यालय और आवास पर बुलाकर छेड़खानी करते थे। उसने डीपीओ पर यौन उत्पीड़न का भी आरोप लगाते हुए अपने शीर्ष अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया था।

Ajay Singh संवाददाता, कुशीनगरTue, 8 April 2025 04:01 PM
share Share
Follow Us on
महिला कर्मचारी के यौन उत्‍पीड़न के आरोप में डीपीओ सस्‍पेंड, डीएम की जांच रिपोर्ट पर ऐक्‍शन

खाने के सामग्री की आपूर्ति करने वाली एक निजी कंपनी की महिला कर्मी से छेड़छाड़ और यौन उत्पीड़न के आरोप में जिले के बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र राय को शासन ने निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उन्हें विभाग के लखनऊ स्थित निदेशालय से संबद्ध कर दिया गया है। यह कार्रवाई डीएम की तरफ से गठित समिति की जांच रिपोर्ट और संस्तुति पर हुई है।

कुशीनगर के तमकुहीराज विधानसभा क्षेत्र के 20 आंगनबाड़ी केंद्रों पर खाने के सामग्री की आपूर्ति के लिए जिस निजी कंपनी को काम सौंपा गया था, उसकी एक महिला कर्मी जिला कार्यक्रम अधिकारी के सुपरविजन में काम कर रही थी।

ये भी पढ़ें:बिहार के इनामी बदमाश से कुशीनगर पुलिस का एनकाउंटर, गोली लगने के बाद 2 गिरफ्तार

इस महिला कर्मी ने अपने उच्चाधिकारियों से लिखित एवं मौखिक रूप से शिकायत की थी कि जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) उसे कार्यालय और आवास पर बुलाकर छेड़खानी करते थे। उसने डीपीओ पर यौन उत्पीड़न का भी आरोप लगाते हुए अपने शीर्ष अधिकारियों को पूरे मामले से अवगत कराया था।

ये भी पढ़ें:नाखून नोचे, गर्म पेचकस डाला; प्रेमिका के घर तड़पा-तड़पा कर प्रेमी का कत्‍ल

कंपनी ने बीते 31 जनवरी को डीएम तथा आईसीडीएस की संबंधित आंतरिक समिति को पत्र भेजकर पूरे मामले की शिकायत करते हुए जांच और कार्रवाई की मांग की थी। इस मामले को डीएम विशाल भारद्वाज ने जांच कराई। जांच में टीम को मिले साक्ष्यों के आधार पर महिला के आरोपों की पुष्टि हुई। शासन ने इस मामले को देखते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेंद्र राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।