ed tightens its grip on former mla vinay shankar tiwari raids 11 locations know what is the matter पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी पर ईडी का ऐक्‍शन, मुंबई-दिल्‍ली सहित कई शहरों में ताबड़तोड़ छापे, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ed tightens its grip on former mla vinay shankar tiwari raids 11 locations know what is the matter

पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी पर ईडी का ऐक्‍शन, मुंबई-दिल्‍ली सहित कई शहरों में ताबड़तोड़ छापे

  • कभी यूपी के बाहुबली नेताओं में शुमार किए जाने वाले पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी (अब स्‍वर्गीय) के बेटे और पूर्व विधायक सपा नेता विनय शंकर तिवारी पर ईडी का ऐक्‍शन हुआ है। ईडी की एक दर्जन से अधिक टीमों ने सोमवार तड़के एक साथ लखनऊ, मुंबई, दिल्ली, गोरखपुर, नोएडा के 11 ठिकानों पर छापा मारा।

Ajay Singh प्रमुख संवाददाता, लखनऊMon, 7 April 2025 10:22 AM
share Share
Follow Us on
पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी पर ईडी का ऐक्‍शन, मुंबई-दिल्‍ली सहित कई शहरों में ताबड़तोड़ छापे

कभी यूपी के बाहुबली नेताओं में शुमार किए जाने वाले पूर्व मंत्री हरिशंकर तिवारी (अब स्‍वर्गीय) के बेटे और पूर्व विधायक सपा नेता विनय शंकर तिवारी पर ईडी का ऐक्‍शन हुआ है। बैंकों का 700 करोड़ से ज्यादा रकम हड़पने के आरोपी पूर्व विधायक की कम्पनी गंगोत्री इंटरप्राइजेज के लखनऊ, नोएडा, गोरखपुर, मुम्बई और दिल्ली के 11 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार सुबह छापा मारा है। यह कार्रवाई लखनऊ के पांच, नोएडा और गोरखपुर में दो-दो और दिल्ली और मुम्बई में एक-एक ठिकाने पर हुई है। विनय शंकर ईडी की कई नोटिस के बाद भी पेश नहीं हो रहे थे। इस पर ही ये कार्रवाई की गई है।

ईडी की एक दर्जन से अधिक टीमों ने सोमवार तड़के एक साथ यह कार्रवाई शुरू की। लखनऊ में शहीद पथ के पास, हजरतगंज समेत पांच ठिकानों पर टीम के पहुंचते ही हड़कम्प मच गया। ईडी ने इन ठिकानों पर पहुंचते ही दरवाजा बंद कर दिया और किसी को भी आने-जाने से रोक लगा दी। ईडी की जांच में आया था कि गंगोत्री इंटरप्राइजेज ने बैंकों के कंसोर्टियम से 1129.44 करोड़ रुपये का कर्ज (सीसी लिमिट) लिया था। इसमें करीब 750 करोड़ रुपए वापस नहीं किए।

ये भी पढ़ें:पूर्व विधायक विनय शंकर तिवारी से ईडी ने आठ घंटे तक किए सवाल

बैंक की शिकायत पर ही सीबीआई ने गंगोत्री इंटरप्राइजेज और उसकी सहयोगी कम्पनियों के निदेशकों, प्रमोटर्स, गारंटर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की थी। इस आधार पर ही ईडी ने मनी लांड्रिंग एक्ट के तहत जांच शुरू कर दी थी। करीब 100 करोड़ रुपए की सम्पत्ति ईडी पहले की जब्त कर चुकी है।

ये भी पढ़ें:आरएसएस में पूजा पद्धति के आधार पर कोई भेदभाव नहीं है, काशी में बोले मोहन भागवत

कई दस्तावेज मिले ठिकानों से

ईडी को चार घंटे की कार्रवाई में ही करोड़ों रुपए की सम्पत्ति के कई दस्तावेज मिले हैं। इसके अलावा कुछ कम्प्यूटर से धांधली से जुड़े कई तथ्य ईडी के हाथ लगे है। ईडी सूत्रों के मुताबिक लखनऊ, गोरखपुर और नोएडा में कई ऐसे दस्तावेज मिले हैं जिनकी जांच के बाद विनय शंकर तिवारी पर और शिकंजा कसेगा।

पिछले साल जब्‍त की थीं 12 संपत्तियां

18 मार्च 2024 को ईडी ने विनय शंकर तिवारी की कंपनी गंगोत्री इंटरप्राइजेज की 30.86 करोड़ रुपए की 12 प्रॉपर्टी अटैच की थी । ईडी ने अलग-अलग बैंकों के 754 करोड़ रुपए हड़पने के मामले में यह कार्रवाई की थी। इसमें गोरखपुर, लखनऊ और नोएडा की संपत्तियों को जब्त किया गया था।