शराब के नशे में गाली देने पर हैंड कांस्टेबल पर मुकदमा
Etah News - जनपद की तीनों तहसीलों में 5 अप्रैल को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन होगा। जिलाधिकारी और अन्य अधिकारी समस्याओं के समाधान के लिए उपस्थित रहेंगे। इसके साथ ही, अर्जुन सिंह...

जनता की समस्याओं, शिकायतों को शासन की मंशानुसार एक ही स्थान पर त्वरित गति से निस्तारण करने के उद्देश्य से जनपद की तीनों तहसीलों में पांच अप्रैल को प्रातः 10 बजे से अपरान्ह 02 बजे तक संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया जाएगा। निर्धारित रोस्टर के अनुसार जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह तहसील एटा सदर में, एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य जलेसर तहसील में, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश अलीगंज तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्रतिभाग करेंगे। समस्त जिला स्तरीय अधिकारीगण तहसील एटा सदर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में स्वयं प्रतिभाग करेंगे। निशुल्क चिकित्सा शिविर जलेसर में आज
जलेसर। अर्जुन सिंह मेमोरियल हॉस्पिटल में निशुल्क चिकित्सा शिविर पांच अप्रैल को प्रातः 11:00 बजे से आयोजित होगा। अस्पताल प्रभारी चिकित्सक डॉ. विजय यादव ने बताया कि शिविर में सभी प्रकार के रोगों की निशुल्क जांच एवं परामर्श दिया जाएगा। शिविर में आगरा के चिकित्सक डॉ. रचना मिश्रा, डॉ.रवि कुमार, डॉ. विजय गुप्ता, डॉ. संजय सिंह, डॉ. सोहेब, डॉ. प्रशांत यादव, डॉ. सिद्धार्थ मरीजों का परीक्षण कर उपचार देंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।