पीटकर वृद्ध की हत्या, जेब से निकाले 30 हजार रुपये
Etah News - रुपये के लेन-देन के विवाद में एक 60 वर्षीय व्यक्ति मुनेंद्र को पीट-पीटकर घायल कर दिया गया। परिवार के सदस्यों ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस मामले की...

रूपये के लेन देन में वृद्ध को पीट-पीटकर घायल कर दिया। जानकारी मिलने पर परिवार के लोगों ने मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हत्या की जानकारी पुलिस को दी गई है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पांच दिन पहले गांव के ही तीन लोगों ने जबरन 30 हजार रूपये निकाल लिए थे। थाना रिजोर क्षेत्र के गांव चिंतापुर निवासी मुनेंद्र (60) पुत्र लाखन सिंह छह मई को बेटी के घर अलीगढ़ गया था। सात मई को वह वापस आया। शिकोहाबाद रोड पर वह उतरा तो वहां ढाबा पर गांव के तीन लोग बैठे हुए थे।
इन तीनों ने मुनेंद्र को बुलाया और जेब में रखे 30 हजार रुपये निकाल लिए। मुनेंद्र ने इस मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। ऐसे में बेटा गोलू गया उन्हें बाइक से घर ले गया। दूसरे दिन सुबह आरोपियों के घर पहुंचकर पैसा वापस करने के लिए कहा तो इन लोगों से मना कर दिया। इसी बात को लेकर कहासुनी भी हो गई। इसकी जानकारी पुलिस को दे दी गई। आरोप है कि सोमवार की सुबह यह लोग मुनेंद्र को घर से ले गए। मारपीट कर लहुलूहान कर दिया। मारपीट की जानकारी मिलने पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपी फरार हो गए। आनन-फानन में घायल को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। यहां पर डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की सूचना मिलने पर दर्जनों की संख्या में लोग पहुंच गए। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस इस मामले को अभी संदिग्ध मान रही है। चिंता में एक व्यक्ति के मरने की सूचना मिली है। पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। वर्तिका सिंह, सीओ सकीट
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।