कूटरचित दस्तावेज तैयार कर नौकरी पाने वाला शिक्षक पकड़ा
Etah News - पुलिस ने कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से शिक्षक की नौकरी पाने वाले आरोपी शिक्षक राजकुमार यादव उर्फ छोटू को मैनपुरी से गिरफ्तार किया। आरोपी इमादपुर स्कूल में शिक्षक पद पर तैनात था। उसके खिलाफ शिकायत के...

कूटरचित दस्तावेजों के माध्यम से शिक्षक की नौकरी पाने वाले आरोपी शिक्षक को पुलिस ने पकड़ लिया। मामले में कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आरोपी को मैनपुरी जिले से पकड़ा गया है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सीओ अलीगंज सुधांशु शेखर के नेतृत्व में राजा का रामपुर थाना पुलिस ने आरोपी राजकुमार यादव उर्फ छोटू पुत्र राजाराम उर्फ श्रीकृष्ण निवासी मोहल्ला यादव नगर शिकोहाबाद फिरोजाबाद को रविवार रात को जिला मैनपुरी से पकड़ा। बता दें कि ब्लाक अलीगंज के गांव इमादपुर स्थित स्कूल में शिक्षक पद पर तैनात थे और इनके खिलाफ शिकायत की गई थी। मामले में खंड शिक्षा शिक्षाधिकारी ने जांच की थी। जांच के बाद फर्जी शिक्षक के विरुद्ध तत्कालीन खंड शिक्षाधिकारी मुकेश कुमार ने राजा का रामपुर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई थी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद से ही शिक्षक फरार चल रहे थे। जिन्हे राजा का रामपुर थाना पुलिस ने आरोपी को मैनपुरी जिले से पकड़ा है। एसआई अश्विनी कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मियों ने कार्रवाई की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।