GST Raids Spark Outrage Among Ghungroo Traders in Jalesar परीक्षा केंद्र पर अपने परीक्षार्थियों को लाभ देने के लिए गया था पेपर वायरल, दो गिरफ्तार, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsGST Raids Spark Outrage Among Ghungroo Traders in Jalesar

परीक्षा केंद्र पर अपने परीक्षार्थियों को लाभ देने के लिए गया था पेपर वायरल, दो गिरफ्तार

Etah News - मंगलवार को जलेसर में जीएसटी टीम ने घुंघरू घंटी व्यापारियों के यहां छापेमारी की। जांच के दौरान व्यापारियों ने विरोध किया और हंगामा किया, जिसे पुलिस ने शांत किया। व्यापारियों का कहना है कि जीएसटी की...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 4 March 2025 11:46 PM
share Share
Follow Us on
परीक्षा केंद्र पर अपने परीक्षार्थियों को लाभ देने के लिए गया था पेपर वायरल, दो गिरफ्तार

मंगलवार को घुंघरु घंटी व्यापारियों के यहां जीएसटी टीम ने छापामार कार्रवाई की। छापामार कार्रवाई के दौरान जीएसटी अधिकारी व्यापारियों के घरों में घुसकर जांच करने लगे। यह देखकर व्यापारियों में रोष पनप गया। व्यापार मंडल, अन्य व्यापारियों ने इसका विरोध करते हुए हंगामा किया। हंगामा की सूचना पर जलेसर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने व्यापारियों को समझाकर मामला शांत किया। इसके बाद जीएसटी टीम का जांच कार्य प्रारंभ हुआ। मंगलवार को जीएसटी के असिस्टेंट कमिश्नर शिवकुमार सिंह, डॉ.अभिषेक कुमार सिंह टीम सहित घुंघरू कारोबारी धीरज शर्मा, शंकर घुंघरू स्टोर पर जांच के लिए पहुंचे। जांच के दौरान जीएसटी टीम घरों की तलाशी लेने भी पहुंच गई। घरों में जांच की जानकारी पर व्यापारियों ने विरोध करते हुए हंगामा किया। दो घंटे तक व्यापारी और जीएसटी टीम में नोकझोंक चलती रही। सूचना पर जलेसर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया। इसके बाद व्यापारियों ने जीएसटी टीम को जांच का कार्य करने दिया। घुंघरू घंटी व्यापारियों के यहां देरशाम तक जीएसटी टीम की कार्रवाई चलती रही। जांच के दौरान जलेसर कोतवाली पुलिस दोनों स्थानों पर मौजूद रही। इस दौरान जलेसर व्यापार मंडल अध्यक्ष विशन वार्ष्णेय, पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि संजीव वर्मा, आदित्य मित्तल, विवेक जैन, दिनेश गोयल, राजेश वार्ष्णेय, सोनू सराफ, नितिन गोयल, रवि कुमार गर्ग, रूपम गुप्ता, पवन मित्तल, शुभम बंसल व्यापारी मौजूद रहे।

निरंतर घुंघरू-घंटी व्यापारियों पर जीएसटी कार्रवाई से फूटा दर्द

नगर का घुंघरु-घंटी उद्योग महंगाई की मार से बेहाल है। अब जीएसटी अधिकारियों के लगातार कार्रवाई से उद्योग मृत प्राय होता जा रहा है। एक वर्ष में दर्जनों घुंघरू घंटी व्यापारियों के यहां छापामार कार्रवाई हुई है। इसमें व्यापारियों को लाखों रुपये जमा करना पड़ा है। मंगलवार प्रात: दो घुंघरू-घंटी व्यापारियों के यहां छापामारी हुई। इसको लेकर व्यापारियों का दर्द विरोध के रूप में सामने आ गया। बाद में जीएसटी टीम ने लिखित में माफी मांगी। व्यापारियों का कहना है कि घुंघरू-घंटी व्यापारियों के यहां आये दिन जीएसटी टीम कार्रवाई कर रही है। नगर में चलने वाली शोरा भट्ठी संचालकों की ओर जीएसटी टीम का ध्यान ही नहीं है।

जलेसर के भट्टी संचालकों पर नहीं जीएसटी टीम का ध्यान

नगर में घुंघरू घंटी व्यापारियों की 50 फर्म रजिस्टर्ड है। जीएसटी से लेकर अन्य टैक्स भी निरंतर देते हैं। इससे कहीं अधिक फर्म न तो रजिस्टर्ड हैं। न ही किसी भी प्रकार का टैक्स दे रही। इनमें भट्ठी संचालक अधिकांश हैं। दो मोहल्ले में उनके प्रतिष्ठान करोड़ों रुपये प्राप्त माह का कारोबार कर रहे हैं। जीएसटी अधिकारियों की कृपा दृष्टि से उनका कोई बाल बांका नहीं कर पा रहा। रजिस्टर्ड फर्म जहां टैक्स दे रही हैं। टेक्स देने पर उनका माल अधिक कीमत का हो जाता है। बिना रजिस्ट्रेशन के चल रही फर्म टैक्स चोरी कर माल को कम दामों में बेच रहे हैं। उससे रजिस्टर्ड व्यापारियों को भारी असुविधा उठानी पड़ रही है।

मंगलवार को जलेसर में घुंघरू-घंटी की दो फर्म शिवेक मेंटल, श्रीजी मेटल के यहां कार्रवाई की गई। कार्रवाई में शिवेक मेंटल पर 40 लाख रुपये और श्री मेटल पर 23 लाख रुपये का माल बिना कागजों के बरामद हुआ है। इस माल को जब्त कर सील किया गया है। बिना अभिलेख लाखों रुपये का माल बरामद होने पर जीएसटी एवं पैनल्टी लगाने की कार्रवाई की जाएगी।-डॉ. अभिषेक सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर जीएसटी, अलीगढ़।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।