पुलिस भर्ती में अनफिट का डर दिखाकर पैसे लेने वाले डाक्टर गिरफ्तार
Etah News - शुक्रवार को महाराणा प्रताप सिंह की जयंती जिलेभर में धूमधाम से मनाई गई। क्षत्रियों ने उनकी प्रतिमाओं पर श्रद्धांजलि अर्पित की और रक्तदान शिविर का आयोजन किया। विभिन्न समारोहों में महाराणा प्रताप की...

शुक्रवार को क्षत्रिय वीर शिरोमणि एवं राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप सिंह की जयंती जिलेभर में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। क्षत्रियों ने महाराणा प्रताप की शौर्य एवं पराक्रम की गाथाओं का गुणगान करते हुए उनकी प्रतिओं एवं चित्र पर मार्ल्यापण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। रक्तदान शिविर भी लगाया गया। शुक्रवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने राष्ट्र नायक महाराणा प्रताप की जयंती पर जीटी रोड स्थित महासभा कार्यालय पर समारोह का आयोजन किया। महासभा जिलाध्यक्ष गजेंद्र सिंह चौहान एवं युवा जिलाध्यक्ष सुनील सोलंकी ने महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उन्होंने देश की स्वतंत्रता के लिए आजीवन संघर्ष किया।
युवा जिलाध्यक्ष सुनील सोलंकी ने कहा कि महाराणा प्रताप विश्व के महान योद्धा थे, उन्होंने अपने देश की अस्मिता के लिए घास की रोटी तक खाई लेकिन दुश्मन के आगे कभी घुटने नहीं टेके। दिनेश प्रताप सिंह चौहान ने कहा कि महाराणा प्रताप ने कभी हार नहीं मानी। अनुज प्रताप सिंह चौहान, उमेश प्रताप सिंह चौहान, कैलाश पुंढीर, संजय सोलंकी, सुधीर चौहान, उमेश पुंढीर, भूपेंद्र सिंह चौहान, शिवाजी चौहान, अखंड प्रताप सिंह सोलंकी, बीनू राघव, चंद्रशेखर सोलंकी, रजनेश राघव, राजू तोमर, देव सोलंकी, धीरेंद्र सिंह चौहान धीरू, चिराग तोमर, रुद्र चौहान, राजेंद्र सिंह राठौर आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे। महाराणा प्रताप जयंती पर क्षत्रियों ने निकाली भव्य शोभायात्रा जलेसर। शुक्रवार को क्षत्रिय समाज ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप सिंह की जयंती पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया, जिसमें कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्र के क्षत्रिय बंधुओं भी ने बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करते हुए महाराणा प्रताप के शौर्य एवं पराक्रम को याद कर जमकर जयघोष लगाए। शोभायात्रा में नागेंद्र प्रताप सिंह, ठाकुर सत्येंद्र सिंह जादौन, हर्ष बृजवासी, गजेंद्र धनगर, विनोद धनगर, गगन देव, दानी ठाकुर, रवि ठाकुर, प्रांशु यादव, वंश जादौन, रुद्र प्रताप सिंह, रितेश प्रताप सिंह, अंकित ठाकुर, अजय ठाकुर, रामे प्रधान, दीपू ठाकुर, रोहित ठाकुर, तरुण ठाकुर सहित सैकड़ों क्षत्रिय बंधु मौजूद रहे। महाराणा प्रताप के जीवन से प्रेरणा लेने का किया आह्वान अलीगंज। क्षत्रियों ने किरण गेस्ट हाउस में महाराणा प्रताप सिंह की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई। विचार गोष्ठी में सौरभ चौहान ने कहा कि महाराणा प्रताप हिन्दू धर्म एवं संस्कृति के रक्षक और स्वतंत्रता प्रेमी के रूप में विश्वविख्यात है। अजय पाल सिंह राठौर ने महाराणा प्रताप के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। भानु राठौर, नेतरपाल सिंह, श्याम पाल सिंह, नयन पाल राठौर, रामप्रकाश राठौर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। नथुआपुर तिराहे पर महाराणा प्रताप की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। लोगों ने अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर को तलवार भेंट की। विधायक ने कहा महाराणा प्रताप के त्याग और बलिदान को आज भी लोग याद करते हैं। इस मौके पर मोहन राठौर, रामबाबू, सूरज राठौर, भानू राठौर सिंह, गौरव राठौर, सुमित राठौर, विक्रम सिंह तोमर, सप्पू, राहुल तोमर, चिक्कू, शंकर राठौर, सचिन चौहान आदि लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।