पाकिस्तान और आतंकवाद से बदला लेने के लिए मुस्लिमों ने प्रदर्शन कर उठाई मांग
Etah News - जुमे की नमाज के बाद, पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हुए मुस्लिम समुदाय ने विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने काली पट्टी बांधकर पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ नारे लगाए। इस दौरान, उन्होंने...

शहर में जुमे की नमाज अदा करने के बाद बाजुओं पर काली पट्टी बांधकर हाथों में आतंकवाद और पाकिस्तान विरोधी नारे लिखी हुई तख्तियां लेकर जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कढ़ी निंदा की। पाकिस्तान और आतंकवाद मुर्दाबाद एवं हिन्दुस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हुए जुलूस निकाला। शुक्रवार दोपहर को जुमे की नमाज अदा करने के बाद शहर के मुस्लिमों ने जीटी रोड स्थित पुरानी ईदगाह, शाही जामा मस्जिद एवं नगला पोता दरगाह सहित सभी मस्जिदों के बाहर एकत्र होकर इमामों ने आतंकवाद और पाकिस्तान की कढ़े शब्दो में निंदा करते हुए पाकिस्तान मुदार्बाद के नारे लगाए। साथ ही हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे लागते हुए रैलियां निकाली।
विरोध प्रदर्शन में मुस्लिम धर्म गुरुओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री एवं सेना प्रमुख की कढ़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि हिन्दुस्तान के मुस्लिम पाकिस्तान के साथ न पहले कभी थे और न हीं कभी साथ होंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और आतंकवाद को मुंह तोड़ जबाव देने के लिए देश की सेना के साथ सबसे पहले मुस्लिम लोग आगे खड़े होंगे। उन्होंने पहलगाम हमले में मारे गए लोगों की आत्मा शांति की दुआएं करते हुए, उनकी मौत का बदला लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से एक सुर में मांग की। विरोध प्रदर्शन में मुस्लिम बुजुर्ग एवं युवाओं के साथ बच्चों ने भी बढ़चढ़ कर भागीदारी करते हुए पाकिस्तान के खिलाफा आक्रोश जताते हुए पाकिस्तान से बदला लेने की मांग की। इसके बाद सभी ने कलक्ट्रेट पहुंच प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। पाकिस्तान के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वालों में शाही जामा मस्जिद के इमाम हाफिज मोहम्मद खलीलुल्लाह, पुरानी ईदगाह के इमाम मोहम्मद अजहर बरकाती, शराफत हुसैन काले, पूर्व पालिकाध्यक्ष अशरफ हुसैन, साहिल मोहसिन, गुफरान शाबरी, कलीम, मकबूल अहमद सहित सैकड़ों मुस्लिम शामिल रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।