कुंदरकी में दो हादसों में पांच लोग घायल
Moradabad News - मुरादाबाद चंदौसी हाईवे पर दो अलग-अलग हादसों में एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। घायलों को कुंदरकी सीएचसी में भर्ती कराया गया। पहले हादसे में बाइक सवार युवकों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी। दूसरे...

कुंदरकी। मुरादाबाद चंदौसी हाईवे पर दो अलग-अलग हादसों में पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए कुंदरकी सीएचसी में भर्ती कराया गया। शुक्रवार की दोपहर को मुरादाबाद चंदौसी अलीगढ़ हाईवे पर दो अलग-अलग हादसों में एक महिला समेत पांच लोग घायल हो गए। जानकारी के मुताबिक दो बाइक सवार युवकों को एक अज्ञात वाहन ने कमालपुर के नजदीक टक्कर मार दी। जिसमें दोनों घायल हो गए। हादसा देख मौके पर रहागीरों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कुंदरकी सीएचसी में भर्ती कर दिया। वहीं, एक अन्य हादसे में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गए।
जिनको उपचार के लिए कुंदरकी सीएचसी लाया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।