सीएसआईआर-यूजीसी नेट परीक्षा में डीडीयू के 30 से अधिक छात्र सफल हुए
Gorakhpur News - गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने दिसंबर-2024 में आयोजित सीएसआईआर-यूजीसी

गोरखपुर, निज संवाददाता। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों ने दिसंबर-2024 में आयोजित सीएसआईआर-यूजीसी नेट-जेआरएफ परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का नाम रोशन किया है। परीक्षा परिणाम में विभिन्न विभागों से कुल 30 से अधिक छात्र सफल हुए हैं। गणित में 4, वनस्पति विज्ञान में 12, रसायन विज्ञान में 6, बायोटेक्नोलॉजी में 2, प्राणि विज्ञान में 2, भौतिकी में 3 तथा भूगोल विभाग से एक छात्र ने सफलता प्राप्त की। भूगोल विभाग के अंशुमान सिंह पहले ऐसे छात्र बने हैं जिन्होंने जेआरएफ प्राप्त किया। वहीं, वनस्पति विज्ञान की शिवांगी श्रीवास्तव ने ऑल इंडिया रैंक 86 प्राप्त कर विशेष स्थान हासिल किया।
कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता उनके कठिन परिश्रम और विश्वविद्यालय के उत्कृष्ट शिक्षण का परिणाम है। डीएसडब्ल्यू प्रो. अनुभूति दूबे ने बताया कि विज्ञान विद्यार्थियों के लिए सीएसआईआर की परीक्षा एक महत्वपूर्ण शोध मंच है, जिसमें सफलता मिलने पर फेलोशिप प्रदान की जाती है। सफल विद्यार्थियों को प्रति कुलपति प्रो. शांतनु रस्तोगी, विभागाध्यक्षों एवं शिक्षकों ने बधाई दी। विश्वविद्यालय में नेट, जेआरएफ एवं पीएचडी की संख्या लगातार बढ़ रही है, जो शिक्षा की गुणवत्ता का प्रमाण है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।