Schools in Etah Pay Tribute to Victims of Pahalgam Terror Attack सेंट पॉल्स स्कूल के शिक्षक और बच्चों ने दी श्रद्धांजलि , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsSchools in Etah Pay Tribute to Victims of Pahalgam Terror Attack

सेंट पॉल्स स्कूल के शिक्षक और बच्चों ने दी श्रद्धांजलि

Etah News - गुरुवार को निधौली रोड स्थित सेंट पॉल्स स्कूल और जीटी रोड स्थित लिमरा इन्टरनेशनल स्कूल में पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए मृतकों की आत्मा शांति के लिए मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। शिक्षकों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 24 April 2025 11:33 PM
share Share
Follow Us on
सेंट पॉल्स स्कूल के शिक्षक और बच्चों ने दी श्रद्धांजलि

गुरुवार को निधौली रोड स्थित सेंट पॉल्स स्कूल में पहलगाम में आतंकियों द्वारा मारे गए मृतकों की आत्मा शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। विद्यालय प्रबंधक राजीव दास ने आतंकियों कड़े शब्दों में निंदा करते हुए मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना बताया। विद्यालय प्रधानाचार्या सिल्विया दास ने मृतकों के परिवारीजनों के धैर्य के लिए प्रार्थना की। प्रार्थना सभा में नागेन्द्र सिंह, अमित श्रीवास्तव, उपेन्द्र सिंह, जयसिंह, नरेन्द्र सिंह, प्रवीन श्रीवास्तव, दीपराज गुप्ता, उत्कर्ष शाक्य, सुनील पौल आदि सभी अध्यापक उपस्थित रहे। ऐंजिल, अंजली, मुस्कान, शबनम, परी, उत्तम, ऋषभ, अंश, शरद, अंकित आदि सभी छात्र-छात्राओं ने भी शोक व्यक्त किया। शोक संवेदनाएं वयक्त की दी श्रद्धांजलि

एटा। गुरुवार को जीटी रोड स्थित लिमरा इन्टरनेशनल स्कूल के शिक्षक एवं बच्चों ने कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में काली पट्टी बांध रैली निकाल जबरदस्त प्रदर्शन किया। दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धाजंली दी। विद्यालय के चेयरमेन मोहम्मद उमर ने कहा कि पहलगाम में हुआ यह आंतकी हमला बहुत ही कायरतापूर्ण, अक्षम्य एवं घोर निन्दनीय है। इसको माफ नहीं किया जा सकता। जिन परिवारों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है। उन्होंने उनके प्रति शोक संवेदनाए व्यक्त की। विद्यालय की प्रधानाचार्या शैलजा थॉमस ने भी हमले में मारे गए लोगों के प्रति संवेदनायें व्यक्त की हैं। डायरेक्टर डा मोहम्मद समर ने कहा कि इस जघन्य अपराध के पीछे जो भी लोग हैं, उन्हें बख्शा नहीं जा सकता। खून का बदला खून से लिया जाना चाहिए। विद्यालय के सभी सदस्यों ने इस आंतकी हमले की घोर निंदा की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।