Thieves Steal Jewelry Worth Lakhs and Cash in Firozabad Battery Theft Gang Active घर में घुसकर लाखों के जेवरात, हजारों की नकदी की चोरी , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsThieves Steal Jewelry Worth Lakhs and Cash in Firozabad Battery Theft Gang Active

घर में घुसकर लाखों के जेवरात, हजारों की नकदी की चोरी

Etah News - फिरोजाबाद में चोरों ने एक घर में घुसकर लाखों के जेवरात और हजारों की नकदी चुरा ली। गृहस्वामी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। वहीं, बैटरी चोर गैंग ने चार वाहनों से बैटरी चुरा ली है, लेकिन अभी तक रिपोर्ट दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 15 April 2025 10:15 PM
share Share
Follow Us on
घर में घुसकर लाखों के जेवरात, हजारों की नकदी की चोरी

घर में घुसकर चोर लाखों के जेवरात, हजारों की नकदी चोरी कर ले गए। जानकारी होने के बाद गृहस्वामी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। दूसरी तरफ बैटरी चोर गैंग ने चार वाहनों से बैटरी चोरी कर ली। मामले में तहरीर देने के बाद भी अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है। जैथरा क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है। थाना जैथरा के गांव मदसुआ निवासी अखलेश सिंह पुत्र बृजलाल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि तीन अप्रैल की रात को चोर घर में घुस आए। घर में घुसकर सोने का एक हार, चार सोने की अंगूठी, एक सोने के चैन, सोने की झुमके, चांदी की पायल, 30 हजार रुपया, कपड़े चोरी कर ले गए। अगली सुबह जानकारी होने के बाद पुलिस को तहरीर दी। जैथरा पुलिस ने अब आकर एफआईआर दर्ज की है। जिला फिरोजाबाद थानाए का के गांव नगला नेकराम हाल निवासी नगला भरत निवासी नवीन कुमार ने तहरीर देते हुए बतााया कि कंपाइन मशीन चलाते है। 12 अप्रैल की रात को कंपाइन मशीन से चोर बैटरी चोरी कर ले गए। इसके साथ ही पास में खडे दो ट्रैक्टर से भी बैटरी चोरी कर ले गए। मामले में पीड़ित ने चोरों के विरूद्ध तहरीर दी है।

जिले में बैटरी चोर गैंग सक्रिय, ऑटो से है आते

एटा। जिले में बैटरी चोर गैंग सक्रिय है। लगातार चोरी की घटनाएं हो रही है। शहर से चोर फार्मासिस्ट, अधिवक्ता सहित कई वाहन चालक की कार से बैटरी चोरी कर ले गए। पूरे जिले में गैंग सक्रिय होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। एक घटना के बाद चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए है। ऑटो से आते है। चोरी करने के बाद आसानी से चले जाते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।