हाईस्कूल-इंटर के 57,695 बोर्ड परीक्षार्थियों के भाग्य का फैसला आज
Etah News - यूपी बोर्ड का परीक्षाफल आज दोपहर 12.50 बजे आएगा। इस बार 57,695 परीक्षार्थियों के भाग्य का फैसला होगा। हाईस्कूल में 28,547 और इंटरमीडिएट में 29,148 परीक्षार्थी शामिल हैं। प्रधानाचार्यों को परीक्षाफल...

यूपी बोर्ड का परीक्षाफल शुक्रवार को दोपहर 12.50 बजे आएगा। बोर्ड परीक्षाफल आने से जनपद के 57,695 परीक्षार्थियों के भाग्य का फैसला आज हो जाएगा। जिला विद्यालय निरीक्षक डा.इंद्रजीत सिंह ने बताया कि बोर्ड परीक्षाफल निर्धारित बेवसाइट पर देखा जा सकेगा। जिसके बारे में बोर्ड ने दिशा-निर्देश जारी किए है। डीआईओएस ने बताया कि वर्ष 20024-25 की परीक्षा में जनपद में 57,695 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी है। जिनके भाग्य का आज फैसला होगा। जिसमें हाईस्कूल के 28,547 परीक्षार्थियों में 16,364 छात्र और 12,183 छात्राएं हैं। इंटरमीडिएट के 29,148 परीक्षार्थियों में 17,332 छात्र और 11,812 छात्राएं शामिल हैं। उन्होंने बताया कि स्कूल प्रधानाचार्यो को विद्यालय में परीक्षाफल दिखाये जाने की व्यवस्था करने के निर्देश दिये गये है। जिससे परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।