UP Board Expresses Discontent Over Decreased Classroom Numbers for 2025 Exams 58 माध्यमिक विद्यालयों में कक्षों की संख्या कम होने पर बोर्ड ने मांगी सूचना , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsUP Board Expresses Discontent Over Decreased Classroom Numbers for 2025 Exams

58 माध्यमिक विद्यालयों में कक्षों की संख्या कम होने पर बोर्ड ने मांगी सूचना

Etah News - बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए विद्यालयों में कक्षों की संख्या 2024 के मुकाबले कम दर्शाने पर यूपी बोर्ड ने नाराजगी जताई है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने 58 विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को नोटिस दिए हैं,...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 6 May 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
58 माध्यमिक विद्यालयों में कक्षों की संख्या कम होने पर बोर्ड ने मांगी सूचना

बोर्ड परीक्षा 2025 के लिए पोर्टल पर विद्यालयों में कक्षों की संख्या 2024 के सापेक्ष कम दर्शाने पर बोर्ड ने नाराजगी जतायी है। जनपद के ऐसे 58 विद्यालय प्रधानाध्यापकों को जिला विद्यालय निरीक्षक डा. इंद्रजीत सिंह ने नोटिस दिए हैं। नोटिस के माध्यम से डीआईओएस ने तत्काल विद्यालयों में कक्षों की स्थिति स्पष्ट करने के निर्देश दिये है। जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया कि वर्ष 2024 में विद्यालयों से जो कक्ष संख्या दर्शाई गई थी। वर्ष 2025 की परीक्षा के लिए उन विद्यालयों में कम संख्या कम दर्शायी गई है। जिसको लेकर यूपी बोर्ड ने नाराजगी व्यक्त की गई है। उन्होंने कहा कि गतवर्ष की अपेक्षा वर्तमान में कक्ष संख्या दर्शाया जाना लापरवाही है।

जिसको लेकर जनपद के 58 माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाचार्यो से तत्काल कक्षों की संख्या की सूचना से अवगत कराने के निर्देश दिये है। साथ ही स्कूल प्रधानाचार्यों को चेतावनी दी कि तत्काल सूचना कार्यालय को उपलब्ध कराये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।