Waterlogging and Filth in Nagla Panchi Village Sparks Protests for Development नगला पंछी की गलियों में गंदगी-जलभराव से लोग परेशान, प्रदर्शन, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsWaterlogging and Filth in Nagla Panchi Village Sparks Protests for Development

नगला पंछी की गलियों में गंदगी-जलभराव से लोग परेशान, प्रदर्शन

Etah News - ग्राम नगला पंछी में जलभराव और गंदगी से लोग परेशान हैं। प्रधान द्वारा कोई विकास कार्य न कराने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश है। बारिश के कारण गलियों में पानी भरा हुआ है और गंदगी फैली हुई है। समस्या का...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 27 May 2025 06:27 PM
share Share
Follow Us on
नगला पंछी की गलियों में गंदगी-जलभराव से लोग परेशान, प्रदर्शन

थाना क्षेत्र के ग्राम नगला पंछी की गलियों में जलभराव, गंदगी से लोग नारकीय जीवन जीने को मजबूर हैं। प्रधान ने गांव में कोई विकास कार्य नहीं कराया, जिससे लोगों में आक्रोश है। ग्राम पंचायत मजराजात सकीट के ग्राम नगला पंछी की गलियों में जलभराव, गन्दगी व्याप्त है। दो दिन पहले हुई बारिश का गलियों में पानी भरा हुआ है। गलियों में जगह-जगह गंदगी पड़ी हुई है। जलभराव के कारण लोगों को घरों से निकलने के लिए गंदे पानी में होकर गुजरना पड़ रहा है। गंदगी रहने से गांव के लोगों को बीमारी फैलने का डर सता रहा है। लोगों का कहना है कि ग्राम प्रधान ने कोई विकास कार्य नहीं कराया गया है।

गांव की गलियों में जलभराव, गन्दगी में रहकर जीवनयापन कर रहे है। विकास कार्य न होने के कारण गांव के महिला, पुरुषों ने सड़क पर उतर विकास कराने के लिए प्रदर्शन करते दिखाई दिए। ग्राम वासियों का कहना है कि अगर जल्द समस्या का समाधान नही किया गया। तब सभी ग्रामवासी एकत्रित होकर डीएम कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन करने वालों में गीतम सिंह, सुनील कुमार, राजवीर सिंह, रामफल सिंह, आराम सिंह, अरविंद कुमार, राजेंद्र सिंह, किताब सिंह, पप्पू, अजेंट सिंह, शुगर सिंह, जयवीर सिंह, कश्मीर सिंह, सोबरन सिंह, दागश्री, रामसुखी,जयश्री, रामकली, बस्तों देवी, कपूरी देवी, मुन्नी देवी मौजूद रहे। ग्राम पंचायत में नौ गांव जुड़ते हैं, जिस प्रकार पंचायत में पैसा आया है। सभी गांव में काम कराया गया है। ग्राम नगला पंछी में भी एक गली को सीसी कराया गया है। बाकी समस्या को लेकर कार्य योजना में प्रस्ताव रखा गया है। पैसा आने पर काम कराया जाएगा। इससे ग्रामवासियों की समस्या का समाधान हो सके।-संजेश यादव, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि, नगला पंछी, एटा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।