इटावा के जवान की कोलकाता में हार्ट अटैक से मौत
Etawah-auraiya News - बीएसएफ के एएसआई प्रेमसिंह का हार्ट अटैक से निधन हो गया। वह पश्चिम बंगाल में तैनात थे और ड्यूटी के दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। सोमवार को उनका पार्थिव शरीर...

बीएसएफ एएसआई का देश की सीमा पर ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया। पार्थिव शरीर को सोमवार को पैतृक गांव लाया गया। बीएसएफ जवानों ने गॉड ऑफ ऑनर देकर राजकीय सम्मान के साथ शव का अंतिम संस्कार कराया। बसरेहर थाना क्षेत्र में गांव नगला मुलू में रहने वाले 56 वर्षीय प्रेमसिंह एएसआई के पद पर पश्चिम बंगाल मुरसीदाबाद में तैनात थे। ड्यूटी के दौरान तबीयत अचानक बिगड़ गई, साथी जवानों ने अस्पताल में भर्ती कराया इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दी, डाक्टरों ने हार्ट अटैक से मौत होना। सोमवार सुबह उनका पार्थिव शरीर गांव लाकर उनके परिजनों को सौंपा। जिस पर नाते-रिश्तेदारों और गांव वालों का हुजूम उमड़ पड़ा। बसरेहर थाना प्रभारी सौरभ सिंह भी अपनी टीम के साथ जवान के गांव पहुंचे मृतक के बेटे शिवम यादव ने मुखाग्नि दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।