इटावा में बसपा की भाईचारा कमेटी ने चलाया सदस्यता अभियान
Etawah-auraiya News - बहुजन समाज पार्टी की भाईचारा कमेटी ने विधानसभा क्षेत्र में जोरदार सदस्यता अभियान चलाया। कमेटी ने ओबीसी समाज के लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई और पार्टी की नीतियों के बारे में जानकारी दी। सभी वर्गों...

विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी की भाईचारा कमेटी ने जोरदार अभियान चलाया। कमेटी के सदस्यों ने जगसौरा, दशहरी, नगला भिखन, भतौरा सहित कई गांवों में पहुंचकर ओबीसी समाज के लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। जिला संयोजक बीपी सिंह और जिला संयोजक हरिओम शाक्य ने पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों की जानकारी दी। ओबीसी समाज के लोगों ने उत्साह के साथ पार्टी की सदस्यता ली। उन्हें बताया गया कि बसपा की नीतियों और कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों का विकास और उत्थान है। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता समाज के सभी वर्गों के साथ मिलकर काम करने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।
विधानसभा संयोजक कुलदीप जाटव और विधानसभा संयोजक बीवीएफ जितेंद्र कुमार ने ओबीसी समाज के लोगों को पार्टी के समर्थन का भरोसा दिलाया। पार्टी की सदस्यता अभियान में शामिल लोगों में जोश और उत्साह देखा गया। लोगों ने पार्टी की नीतियों और कार्यक्रमों की सराहना की और समाज के विकास और उत्थान के लिए काम करने का संकल्प लिया। इस दौरान जिला संयोजक बीपी सिंह, जिला संयोजक हरिओम शाक्य, विधानसभा संयोजक कुलदीप जाटव मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।