इटावा में बोली सीओ, बेहतर भविष्य बनाने को समयबद्ध करें पढ़ाई
Etawah-auraiya News - नगर के पीएम कंपोजिट विद्यालय में कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पुलिस उपाधीक्षक आयुषी सिंह ने छात्रों को मेहनत और पढ़ाई के महत्व पर जोर दिया। छात्रों ने अपने करियर से संबंधित प्रश्न पूछे...

स्वयं का बेहतर भविष्य बनाने के पढ़ाई लिखाई समयबद्ध रूप से प्रतिदिन की जाए। कड़ी मेहनत करने पर सफलता अवश्य मिलती है। यह बात नगर के पीएम कंपोजिट विद्यालय में जूनियर कक्षाओं के छात्र-छात्राओं में कैरियर गाइडेंस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस उपाधीक्षक जसवंत नगर आयुषी सिंह ने स्कूली छात्र-छात्राओं को भविष्य में शानदार करियर बनाने के लिए प्रेरित करते हुए कही। स्कूली छात्र-छात्राओं ने अपना करियर बनाने के लिए मुख्य अतिथि से अनेक प्रकार के प्रश्न पूछे उन्होंने सभी को सरल तरीके से उनके प्रश्नों के उत्तर दिए। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका प्रवेश गोयल ने उनको प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। इस दौरान खंड शिक्षा अधिकारी गिरीश कुमार, विद्यालय प्रबंध समिति की अध्यक्ष रश्मि चौहान एवं समस्त विद्यालय स्टॉफ उपस्थित था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।