शादी अनुदान योजना की लोगों को दी जाए जानकारी: डीएम
Etawah-auraiya News - इटावा के जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ला ने पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना के बारे में जानकारी फैलाने की आवश्यकता बताई। योजना का लक्ष्य 1200 है, लेकिन केवल 207 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सभी आवेदनों में...

इटावा, संवाददाता। जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ला ने कहा है कि पिछड़ा वर्ग शादी अनुदान योजना के संबंध में लोगों को जानकारी दी जाए। इस योजना का लक्ष्य पूरा किया जाए और पात्रों की सूची जनप्रतिनिधियों को भी दी जाए। शादी अनुदान योजना समिति की बैठक में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रदीप तिवारी ने बताया कि जिले का लक्ष्य 1200 है। कुल आवेदन अप्रैल में 207 प्राप्त हुए जिसमें 67 आवेदन पत्र स्वीकृत हुए हैं। इस आवेदन में आय, जाति प्रमाण पत्र लगा होना चाहिए। लड़के की उम्र 21 वर्ष व लड़की की उम्र 18 वर्ष होनी आवश्यक है। डीएम ने कहा कि सभी आवेदनों पर आय,जाति प्रमाण पत्र अवश्य लगाया जाए।
उन्होंने कहा कि नगरीय क्षेत्र में तहसील स्तर से व ग्रामीण क्षेत्र में ब्लॉक स्तर से प्रचार-प्रसार कर लाभार्थियों को योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा दिया जाए। उन्होंने कहा कि पात्र लाभार्थियों की सूची अनुमोदन कराकर सभी विधान सभा सदस्यों को उपलब्ध करा दी जाए। उन्होंने कहा कि शादियां एक स्थान पर 100 से ज्यादा न की जाएं जिससे व्यवस्था में कोई समस्या उत्पन्न हो। शादियां सभी तहसील एवं ब्लॉक स्तर पर की जाएं जिसमें जनप्रतिनिधियों को अवश्य बुलाया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अजय कुमार गौतम, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रदीप कुमार तिवारी, सदर विधायक के प्रतिनिधि हरि नारायण बाजपेई व जसवंतनगर विधायक के प्रतिनिधि अरविंद यादव उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।