इटावा में दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला से मारपीट
Etawah-auraiya News - खरगुआ गांव की तृप्ती शाक्य ने अपने पति आदेश कुमार और सास-ससुर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पति शराब पीकर मारपीट करता है और ससुराल वाले ढाई लाख रुपये और बाइक की मांग कर रहे हैं। महिला को...

खरगुआ गांव की रहने वाली तृप्ती शाक्य ने थाने में प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उसका पति आदेश कुमार आए दिन शराब पीकर गाली-गलौज और मारपीट करता है। सास-ससुर भी बचाने के बजाय बेटे को उकसाते हैं। पिता की मृत्यु हो चुकी है और ससुराल वाले ढाई लाख रुपये व बाइक की मांग कर रहे हैं। सामान न लाने पर दूसरी शादी की धमकी देते हैं। शनिवार रात महिला को उसके पति सास व ससुर ने मिलकर पीटा। महिला के भाइयों ने समझाने की कोशिश की, लेकिन कोई असर नहीं हुआ। प्रभारी निरीक्षक बलराम मिश्रा ने बताया महिला की तहरीर पर पति और सास-ससुर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
आरोपियों को गिरफ्तार करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।