इटावा में किसान फॉर्मर रजिस्ट्री कराकर पाएं सरकारी लाभ
Etawah-auraiya News - जिन किसानों की फार्मर रजिस्ट्री अभी तक नहीं हुई है, उन्हें जल्द इस प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कहा गया है। किसान जनसेवा केंद्रों या 'फार्मर रजिस्ट्री यूपी' ऐप के माध्यम से रजिस्ट्री कर सकते हैं।...

जिन किसानों की अब तक फार्मर रजिस्ट्री नहीं हुई है, वे शीघ्र ही यह प्रक्रिया पूरी करें। रजिस्ट्री के लिए कृषक अपने क्षेत्र के जनसेवा केंद्रों के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया में संबंधित क्षेत्र के लेखपाल से संपर्क किया जा सकता है। यह जानकारी एसडीएम कुमार सत्यम जीत ने जनसेवा केंद्र पर किसानों को देते हुए बताया कि इसके अतिरिक्त, किसान स्वयं भी "फार्मर रजिस्ट्री यूपी" मोबाइल ऐप या पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्री कर सकते हैं। यह रजिस्ट्री किसानों के लिए अत्यंत लाभकारी है, क्योंकि इसके माध्यम से उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का सीधा लाभ मिल सकेगा। पीएम किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिलेगा, बल्कि उन्हें कृषि ऋण, फसल बीमा, अनुदान योजनाएं और कृषि उत्पादों के विपणन में भी सहायता प्राप्त होगी। साथ ही, किसान भविष्य की किसी भी सरकारी योजना में प्राथमिकता प्राप्त करेंगे। कृषकों को किसी भी प्रकार की समस्या आती है, तो वे सीधे संबंधित अधिकारी के कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। प्रशासन का प्रयास है कि प्रत्येक पात्र किसान को सरकार की योजनाओं का समुचित लाभ मिले।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।