इटावा में खेत में पुआल में विकराल आग से मचा हाहाकार
Etawah-auraiya News - साठ बीघा खेत में पुआल में आग लगने से हाहाकार मच गया। ताखा क्षेत्र के गांव समथर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिससे आसपास के खेतों में आग लगने की आशंका उत्पन्न हुई। फायर ब्रिगेड ने दो दमकल मशीनों...

साठ बीघा खेत में पुआल मे आग लगने पर हाहाकार मच गया। दो दमकल मशीनों से फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पाया तब सभी ने राहत महसूस की। ताखा क्षेत्र में गांव समथर में विद्यालय के समीप ही साठ बीघा भूमि पर गेहूं की फसल खड़ी थी, हाल ही में कंपायन मशीन द्वारा कटाई कर दी गई थी खेत में एक फीट ऊंचा पुआल खड़ा था। जिसे भूसा के लिए काटा जाना था, शुक्रवार को अचानक चिंगारी से आग लग गई जिसने विकराल रूप धारण कर लिया, चारों ओर आग की लपटें उठ रही थी। जिससे आसपास के खेतों में आग लगने की आशंका से हाहाकार मचा। सूचना पर दो दमकल मशीनों के साथ मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।