इटावा में विद्यालय के नवीन भवन का हुआ लोकार्पण
Etawah-auraiya News - बढ़पुरा ब्लॉक के बीधूपुरा में शुक्रवार को विद्यालय के नए भवन का उद्घाटन उप जिलाधिकारी ब्रह्मानंद कठेरिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना से हुई। विभिन्न अतिथियों ने...

बढ़पुरा ब्लॉक क्षेत्र में बीधूपुरा में शुक्रवार को विद्यालय के नवीन भवन का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उप जिलाधिकारी चकरनगर ब्रह्मानंद कठेरिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। विशिष्ट अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षाधिकारी डॉ राजेश कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी भरथना सर्वेश कठेरिया व खंड शिक्षाधिकारी बढ़पुरा वीरेंद्र सिंह उपस्थित थे। छात्रों ने कई मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।अतिथियों ने नव प्रवेशित बच्चों का तिलक लगाकर स्वागत किया तथा इस वर्ष कक्षा आठ पास करने वाले सभी बच्चों को विदाई के रूप में स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए। विद्यालय के प्रधानाध्यापक मनोज कुमार द्वारा सभी अतिथियों को शाल, शील्ड, अंग वस्त्र व एक-एक पौधा प्रदान कर सम्मानित किया गया। दिलदार अली, शीबानाज, ज्योति वर्मा , अनुपम श्रीवास्तव, रघुवीर तोमर , अशोक कुमार व नौशाद अली आदि का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।