Indian MP Jitendra Dohre Inspects Itawa Junction Development Projects इटावा में गुणवत्ता के साथ समय सीमा से पूरा हो काम, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsIndian MP Jitendra Dohre Inspects Itawa Junction Development Projects

इटावा में गुणवत्ता के साथ समय सीमा से पूरा हो काम

Etawah-auraiya News - सांसद जितेंद्र दोहरे ने इटावा जंक्शन का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी काम समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरे हों। उन्होंने रेलवे...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाTue, 22 April 2025 11:59 PM
share Share
Follow Us on
इटावा में गुणवत्ता के साथ समय सीमा से पूरा हो काम

सांसद जितेंद्र दोहरे ने मंगलवार को इटावा जंक्शन का औचक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने जो निर्माण कार्य हो रहे हैं उन्हें देखा और अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय सीमा से गुणवत्ता के साथ सभी काम पूरे हो उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा निर्देश भी दिए । सांसद ने स्टेशन अधीक्षक के कार्यालय में रेलवे अधिकारियों के साथ अमृत भारत योजना के तहत निर्माण कार्यों को कराने वाली गति शक्ति यूनिट के अधिकारियों से भी कई मुद्दों पर विचार विमर्श किया सेकंड एंट्री के साथ रामनगर रेलवे क्रॉसिंग पर बन रहे फ्लाई ओबर तथा जंक्शन परबन रहे 12 मीटर चौड़े नए एफओबी का काम कब तक पूरा होगा इस संबंध में भी अधिकारियों से बातचीत की। अधिकारियों ने बताया कि सितंबर तक सेकंड एंट्री का काम पूरा हो जाएगा तथा रामनगर रेलवे क्रॉसिंग पर जो फ्लाईओवर बन रहा है उसमें रेलवे मई तक अपना काम पूरा कर देगा तथा दिसंबर तक सर्विस बिल्डिंग का काम भीपूरा हो जाएगा। रेलवे स्टेशन के साथ नए फुट ओबर ब्रिज का निरीक्षण भी सांसद ने किया उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि रेलवे स्टेशन व आसपास के क्षेत्र में साफ सफाई की व्यवस्था चाक चौबंद रखी जाए । उन्होंने अधिकारियों के साथ इटावा जंक्शन पर राजधानी एक्सप्रेस अजमेर सियालदह एक्सप्रेस तथा माता वैष्णो देवी के लिए जम्मू तवी एक्सप्रेस के ठहराव तथा भिंड रतलाम उज्जैन एक्सप्रेस को इटावा जंक्शन से चलने के लिए भी चर्चा की। एडीईएन आरपी सिंह, एडीएसटी अरविन्द यादव, जीएसयू के एक्सईएन जेके दुबे, आरई अमर गुप्ता, स्टेशन अधीक्षक पूरणमल मीना, वाणिज्य निरीक्षक नरेश मीना, यातायात निरीक्षक प्रशांत तिवारी, एसएसई वर्क्स जीएसयू अभिषेक कुमार सैनी, सांसद के मीडिया प्रभारी विकास गुप्ता, विक्की राज कुमार गौतम, रोहित जाटव, अन्नू पाल, मिथुन पांडे, पंकज, कन्हैया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।