International Labor Day Celebrated with Honors for Workers in Company Garden इटावा में कंपनी गार्डन के कर्मचारियों का किया गया सम्मान, Etawah-auraiya Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtawah-auraiya NewsInternational Labor Day Celebrated with Honors for Workers in Company Garden

इटावा में कंपनी गार्डन के कर्मचारियों का किया गया सम्मान

Etawah-auraiya News - अन्तराष्ट्रीय श्रम दिवस कम्पनी गार्डन में दैनिक और स्थायी कर्म चारियों के बीच मनाया गया। महिलाओं को साड़ियाँ और पुरुषों को कपड़े देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में श्रम दिवस का महत्व बताया गया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, इटावा औरैयाFri, 2 May 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on
इटावा में कंपनी गार्डन के कर्मचारियों का किया गया सम्मान

अन्तराष्ट्रीय श्रम दिवस कम्पनी गार्डन के दैनिक व स्थायी कर्म चारियों के बीच मनाया। कार्यक्रम में महिलाओं को साड़ियां, सलवार सूट पुरुषों को पेन्ट शर्ट, कुर्ता पाजामा व अन्य कपड़े देकर सम्मानित किया गया। जायंट्स गु्रप आफ इटावा अध्यक्ष डा. विनय अग्रवाल ने श्रम दिवस का महत्व बताते हुये हम कहा कि श्रमिकों को सम्मानित करते हुए समाज को अहसास कराते हैं कि श्रमिक समाज का महत्वपूर्ण अंग है। जिसमें कम्पनी गार्डन के इंचार्ज चौहान, प्रमुख उद्योगपति रवि मित्तल व उनकी पत्नी शिखा मित्तल अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संस्था के आरके अग्रवाल ने कहा श्रमिक समाज की रीढ की हड्डी होते हैं।

डा.ज्ञान चन्द्र सक्सेना ने कहा आज श्रमिकों के चेहरे पर मुस्कान देखकर बड़ी खुशी का अनुभव हो रहा है। डीओ ए अभिषेक गौर, राम चन्द्र कश्यप, आरपी श्रीवास्तव, अनूप जैन, चौधरी सचिन अग्रवाल, अंकित वर्मा, विमल गुप्ता आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।