इटावा में बढ़े गैस सिलेंडर के दामों पर विरोध
Etawah-auraiya News - मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने घरेलू गैस सिलेंडर और डीजल-पैट्रोल की कीमतों में वृद्धि की निंदा की है। पार्टी ने कहा कि गरीब जनता पहले से ही आर्थिक संकट में है और इस महंगाई के बोझ को सहन नहीं कर...

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी भरथना इकाई ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में पचास रुपए व डीजल-पैट्रोल की कीमत में दो-दो रुपए प्रतिलीटर की बढ़ोत्तरी की कडी निन्दा की है। इसके साथ ही बढ़ाई गई कीमतों को तत्काल वापस लेने की मांग भी की है। माकपा जिलासचिव एवं मंडल सदस्य कॉमरेड अनिल दीक्षित ने कहा है कि देश की जनता जब पहले से ही गरीबी और बदहाली की शिकार है। सरकार स्वयं उसे अति गरीब मानकर प्रतिमाह फ्री खाद्यान्न देती है ऐसे में उस पर महंगाई का अतिरिक्त बोझ डालना जनता के साथ विस्वासघात है। उन्हाेने सरकार से मांग की है कि वह गरीब जनता पर बोझ डालने के बजाय कॉपरेट और धन्नासेठों पर शिकंजा कसे जिससे आम जनता राहत की सांस ले सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।