इटावा में छोटे भाई ने ही प्यार में बाधा बने बड़े भाई की गोली मारकर की थी हत्या
Etawah-auraiya News - भरथना थाना क्षेत्र के नगला मुलू विभौली में एक युवक की हत्या का खुलासा हुआ है। हत्या उसके छोटे भाई ने की थी, जो उसकी प्रेमिका से शादी करने की अनुमति नहीं दे रहा था। छोटे भाई ने झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई...

भरथना थाना क्षेत्र के नगला मुलू विभौली में सात दिन पहले सिर पर गोली मारकर हुई युवक की हत्या का खुलासा हो गया है। हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके ही छोटे भाई ने की थी। छोटे भाई का किसी लड़की से प्रेम-प्रसंग था। वह इसका विरोध करता था। घटना वाले दिन भी इसी बात पर छोटे भाई को डांटा था। आरोपी ने पुलिस को झूठी सूचना देकर पड़ोसी दो युवकों पर आरोप लगाते हुए रिपोर्ट भी दर्ज करा दी थी। हालांकि बैलिस्टिक जांच में उसकी उंगलियों में हाथ में बारूद के लगे होने की पुष्टि के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा कर दिया। पुलिस के मुताबिक नगला मुलू विभौली में आठ अप्रैल की रात 30 साल के लाल सिंह की घर में सोते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। लाल सिंह के पिता सुरेश बाबू और छोटे भाई सिंटू ने गांव के ही दो लोगों के खिलाफ जमीन व रुपये के लेनदेन में हत्या करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके गांव के दोनों लोगों से पूछताछ की थी। जांच में दोनों निर्दोष पाए गए थे। छोटे भाई सिंटू की संलिप्ता पाए जाने पर सोमवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में सिंटू ने बताया कि उसने अपने नाम से सिम लेकर स्मार्टवॉच में डालकर गर्लफ्रेंड को बात करने के लिए दे रखी थी। गर्लफ्रेंड का नंबर सिंटू नाम से सेव था। वारदात वाली रात करीब नौ बजे लाल सिंह ने उसका फोन ले लिया। इसी दौरान गर्लफ्रेंड का फोन आ गया। इसी बात पर भाई ने उसके साथ गालीगलौज करते हुए कहा था, कि तेरी शादी उससे नहीं होने दूंगा। इसी बात को लेकर ठान लिया था कि जो हमारी शादी के बीच में आएगा, उसे मार दूंगा।
बिजली काटकर मारी गोली, फिर चालू कर दी
सिंटू ने बताया कि रात करीब एक बजे मौका देखकर बक्से से तमंचा निकालकर लाया और घर की बिजली का तार हटा दिया। अंधेरा होते ही सोते समय भाई के सिर पर गोली मारकर हत्या कर दी। इसके बाद तुरंत बिजली का तार जोड़ दिया था। बाद में तमंचा व भाई के दोनों मोबाइल को गांव के पास सेंगुर नदी में अलग-अलग जगह फेंक दिया था।
20 लाख रुपये भी हड़पना चाहता था आरोपी
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया लाल सिंह की दादी सुखदेवी का औरैया में मायका है। उन्होंने अपनी जमीन बेचकर 20 लाख रुपये लाल सिंह को दिए थे। लाल सिंह मेटाश्योर कंपनी में काम करता था। क्रिप्टो करेंसी व बिट क्वाइन आदि में दादी से मिले पैसे लगाता था। प्राइवेट काम भी कर लेता था। कुछ समय पहले उसने टावर लगवाने का भी काम किया था। सिंटू जेसीबी मशीन का ऑपरेटर है। उसकी नजर लाल सिंह के रुपये पर भी थी। सिंटू को लाल सिंह के अकाउंट के आईडी पासवर्ड भी पता थे। सिंटू लाल सिंह के पैसे भी हड़पना चाहता था।
उंगलियों में मिले बारूद से हुआ खुलासा
एसएसपी ने बताया कि जिन दो लोगों पर आरोप लगाया गया था। वह निर्दोष पाए गए, हत्या में प्रयुक्त तमंचा लाल सिंह के दोनों मोबाइल न मिलने पर पुलिस ने छोटे भाई सिंटू के फिंगर प्रिंट लिए थे। लखनऊ लैब में फिंगर प्रिंट की जांच में सिंटू की अंगुलियों में बारूद के निशान पाए गए। उसके बाद जब सिंटू के मोबाइल का सीडीआर निकाली गई तो पूरा शक हो गया था। उसे गिरफ्तार कर पूछताछ की तो वारदात उसने कबूल कर लिया।
गर्लफ्रेंड के घर शिकायत करने से नाराज था
पुलिस पूछताछ में सिंटू ने बताया कि वह गर्लफ्रेंड से शादी करना चाहता था, लेकिन बड़ा भाई गर्लफ्रेंड से बात करने व शादी करने के लिए मना करता था। भाई ने गर्लफ्रेंड के घर वालों को भी बता दिया था कि तुम्हारी लड़की से सिंटू से बात करती है। इसी बात का वह अपने भाई से बदला लेना चाहता था। आरोपी की निशानदेही पर तमंचा व खोखा कारतूस बरामद कर लिया गया। लाल सिंह के दोनों मोबाइल पुलिस को अभी तक नहीं मिले हैं। वारदात का खुलासा करने वाली टीम को एसएसपी ने 15 हजार रुपये इनाम देकर पुरुस्कृत किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।