इटावा में नहर में मिला नवजात शिशु का शव
Etawah-auraiya News - गांव के लोगों ने लोहिया नहर में एक नवजात शिशु का शव देखकर हड़कंप मच गया। शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा। यह घटना गुरुवार सुबह हुई, जब लोग गेहूं की कटाई कर रहे थे। आशंका है कि बच्चे की जन्म के...

क्षेत्र से निकलने वाली लोहिया नहर में नवजात शिशु का शव उतराता देख गांव के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। गुरुवार सुबह करीब 10 बजे कस्बा क्षेत्र के लोग गेहूं की कटाई करके लोहिया नहर की पटरी होते हुए जा रहे थे। तभी उन्होंने देखा की नहर के पानी में नवजात शिशु कपड़े में लिपटा उतरा रहा है। तो उन्होंने प्रधान के पति अशोक कुमार यादव निवासी अयारा शंकरपुर को सूचना दी, मौके पर पहुंचे अशोक कुमार ने थाना प्रभारी को जानकारी दी। मौके पर पहुंचे पुलिस टीम के साथ थाना प्रभारी सौरभ सिंह पहुंचे। थाना प्रभारी ने नहर से नवजात शिशु को बाहर निकलवाया। वहीं पुलिस के मुताबिक नवजात शिशु बालक था। आशंका जताई जा रही है कि जन्म के दौरान ही बच्चे की मौत होने पर नहर में जल प्रवाह कर दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।