इटावा में सांसद रामजीलाल सुमन पर हमले के विरोध में सपा का प्रदर्शन
Etawah-auraiya News - समाजवादी पार्टी ने राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर हुए हमलों के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने डीएम कार्यालय के बाहर धरना दिया और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। सपा सांसद जितेंद्र दोहरे ने...

राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन पर हो रहे हमलों के विरोध में समाजवादी पार्टी ने गुरुवार को जिला मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया। सैकड़ों कार्यकर्ता और पदाधिकारी डीएम कार्यालय के बाहर एकत्र हुए और नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। सपा नेताओं ने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को सौंपते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन का नेतृत्व समाजवादी पार्टी कार्यकारणी ने किया। इस मौके पर सपा सांसद जितेंद्र दोहरे ने भाजपा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि भाजपा देश में दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों का दमन कर रही है। हमारे चार बार के सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर टायर फेंककर जानलेवा हमला किया गया।
यह दर्शाता है कि मौजूदा सरकार दलितों को दबाना चाहती है, उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी शुरू से ही जातिगत जनगणना की मांग करती रही है, लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार केवल वादे कर रही है और कार्रवाई शून्य है। उन्होंने चेतावनी दी कि जब तक सरकार इस मुद्दे पर ठोस कदम नहीं उठाएगी, तब तक भरोसा नहीं किया जा सकता।प्रदर्शन के दौरान दोहरे ने भाजपा पर बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के नाम पर राजनीति करने का आरोप भी लगाया। उन्होंने हाल ही में वायरल हुई एक तस्वीर का हवाला देते हुए कहा कि वह भाजपा की साजिश हो सकती है। समाजवादी पार्टी बाबा साहब का सदा सम्मान करती रही है, जबकि भाजपा उनके नाम पर केवल सियासत करती है।धरने के अंत में सपा नेताओं ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम सम्बोधित ज्ञापन सौंपकर मांग करते हुए कहा कि हमलों के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो, और देश में जल्द से जल्द जातिगत जनगणना कराई जाए ताकि वंचित वर्गों को न्याय और सम्मान मिल सके। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रदीप शाक्य उर्फ बबलू, जिला महासचिव वीरभान सिंह वीरू, प्रदेश सचिव गोपाल यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव, मनीष यादव पतरे, टंटी यादव, फुरकान अहमद, आशीष राजपूत, सीमा यादव, आदित्य गोविंद, फरहान शकील, पूर्व पालिकाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता संटू समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। महिला पदाधिकारियों ने भी किया हल्ला बोल संसद पर हुए हमले को लेकर इटावा समाजवादी पार्टी कार्यकारिणी द्वारा बुलाए गए प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी शामिल हुयीं। उन्होंने भी सांसद पर हमले के आरोपियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान कचहरी में बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ता भी मौजूद रही। वहीं सपा के प्रदर्शन के दौरान पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन के दौरान मौजूद रहे। पार्टी कार्यालय से जुलूस के रूप में निकले लोग कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां उन्होंने प्रदर्शन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।