इटावा में भाजपा नेता के खिलाफ सपा ने की मुकदमे की मांग
Etawah-auraiya News - समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव रामगोपाल यादव के खिलाफ भाजपा नेता संगीत सोम की अभद्र टिप्पणी से पार्टी में नाराजगी है। सपा नेताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर सोम के खिलाफ मुकदमा दर्ज...

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव के खिलाफ भाजपा नेता संगीत सोम द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी से पार्टी के लोगों में नाराजगी है। पार्टी के नेताओं ने मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। भाजपा नेता द्वारा की गयी टिप्पणी से नाराज सपा के नेता प्रदेश सचिव गोपाल यादव, सपा जिला महासचिव वीरभान सिंह भदौरिया वीरू, पूर्व प्रत्याशी सर्वेश शाक्य, जिला उपाध्यक्ष आशीष राजपूत, रवींद्र शुक्ला, अनिल प्रताप यादव, केके यादव, उदय भान सिंह यादव आदि कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां भाजपा नेता संगीत सोम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग का ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। सपा नेताओं ने कहा कि भाजपा नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं होता है तो वे आगे की रणनीति तैयार करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।