lover beat his live-in partner to death on suspicion of illicit relations in Delhi दिल्ली में लिव-इन रिलेशन का खूनी अंत, अवैध संबंध के शक में युवती को पीट-पीटकर मार डाला, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़lover beat his live-in partner to death on suspicion of illicit relations in Delhi

दिल्ली में लिव-इन रिलेशन का खूनी अंत, अवैध संबंध के शक में युवती को पीट-पीटकर मार डाला

दिल्ली के मुनिरका इलाके में अवैध संबंध के शक में युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए युवती के फरार लिव-इन पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानSun, 13 April 2025 06:33 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली में लिव-इन रिलेशन का खूनी अंत, अवैध संबंध के शक में युवती को पीट-पीटकर मार डाला

दिल्ली के मुनिरका इलाके में अवैध संबंध के शक में युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर की पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने इस हत्याकांड का खुलासा करते हुए युवती के फरार लिव-इन पार्टनर को गिरफ्तार कर लिया है।

मुनिरका इलाके में अवैध संबंध के शक में युवक ने अपनी लिव-इन पार्टनर को पीट-पीटकर अधमरा कर दिया। इसके बाद मौके से फरार हो गया। सूचना के बाद पुलिस ने युवती को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने युवती को मृत घोषित कर दिया। 

पोस्टमॉर्टम में लाश पर मिले चोट के निशान

जांच के दौरान मृतका की पहचान मणिपुर निवासी 27 वर्षीय लहिंग जनेंग के रूप में हुई है, जबकि आरोपी की पहचान जगमिनथांग के रूप में हुई है। पोस्टमॉर्टम के दौरान युवती के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं। किशनगढ़ थाना पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में अवैध संबंध के शक में हत्या करने का खुलासा हुआ है।

पुलिस को 8 अप्रैल को मुनिरका इलाके में स्थित एक मकान की पांचवीं मंजिल पर एक युवती के अचेत हालत में पड़े होने की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तुरंत उसे पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृत युवती के लिव-इन पार्टनर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू की।

इस दौरान मृतका के दोस्तों ने बताया कि लहिंग जनेंग पिछले दो सालों से मुनिरका में जगमिनथांग के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी। 7 अप्रैल को लहिंग जनेंग के कमरे में उसके दोस्त कपगौलाल, नेमनेथेम, किमनेथेम पार्टी करने के लिए गए थे। पार्टी के बाद तीनों वापस चले गए थे। तीनों के जाने के बाद जगमिनथांग का लहिंग जनेंग से झगड़ा हुआ था।